होम /न्यूज /तकनीक /नीलामी में 28 लाख रुपये का बिका फर्स्ट जनरेशन का अनसील आईफोन, 70 से अधिक आइटम्स की लगी बोली

नीलामी में 28 लाख रुपये का बिका फर्स्ट जनरेशन का अनसील आईफोन, 70 से अधिक आइटम्स की लगी बोली

28 लाख रुपये में बिका फर्स्ट जनरेशन का आईफोन

28 लाख रुपये में बिका फर्स्ट जनरेशन का आईफोन

फर्स्ट जनरेशन का अनसील iPhone अमेरिका में हुई एक नीलामी में 35,000 डॉलर (लगभग 28 लाख) में बिका है. इस ऑक्शन में 70 से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फर्स्ट जनरेशन का आईफोन एक नीलामी में 28 लाख रुपये में बेचा गया है.
इस ऑक्शन में 70 से अधिक आइटम की बोली लगाई गई थी.
नीलामी में फर्स्ट जनरेशन के ऐपल iPod को 25,000 डॉलर में बेचा गया.

नई दिल्ली. फर्स्ट जनरेशन का अनसील iPhone अमेरिका में हुई एक नीलामी में 35,000 डॉलर (लगभग 28 लाख) में बिका है. 9 जनवरी 2007 को तत्कालीन ऐपल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड सम्मेलन में आईफोन का अनावरण किया था. फोन आईपॉड, कैमरा और वेब-ब्राउजिग कैपेबलिटी के साथ एक टचस्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस है.

डिवाइस में टचस्क्रीन, एक 2MP कैमरा, विजुअल वॉइसमेल और एक वेब ब्राउजर दिया गया है. आईफोन को यूएस में जून 2007 में पेश किया गया था. फोन के 4GB मॉडल की कीमत 499 डॉलर और 8GB मॉडल 599 डॉलर की कीमत पर जारी किया गया था. ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक अब पूरी तरह से पैक किया गया ऑरिजिनल iPhone (8GB) एक नीलामी में 35,414 डॉलर में बेचा गया है.

70 से अधिक आइटम की हुई नीलामी
ऑक्शन हाउस आरआर ने कहा कि आईफोन बॉक्स में स्क्रीन पर 12 आइकन के साथ आईफोन की एक तस्वीर छपी है. आरआर नीलामी की क्यूरेटेड ऐपल, जॉब्स, और कंप्यूटर हार्डवेयर नीलामी में डिवाइस नीलामी के लिए तैयार था. इस ऑक्शन में 70 से अधिक आइटम की बोली लगाई गई थी.

यह भी पढ़ें- सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y02s! मिलेंगे 2 कैमरे, 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग

Apple iPod भी बेचा गया
नीलामी में Apple-1 सर्किट बोर्ड भी देखा गया था, जिसे 677,196 डॉलर में बेचा गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि निलामी में इसके अतिरिक्त फर्स्ट जनरेशन के ऑरिजिनल Apple iPod (5GB) को 25,000 डॉलर में बेचा गया.

iPhone 14 सीरीज होगी लॉन्च
इस बीच Apple सितंबर के पहले सप्ताह में अन्य डिवाइस और प्रोडक्ट्स के साथ iPhone 14 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी 7 सितंबर को अपने नए डिवाइस पेश कर सकती है. iPhone 14 के लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मौजूदा आईफोन मॉडल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

iPhone की कीमतो में गिरावट
ऐपल iPhone 13 को इसकी मूल कीमत पर 17% की छूट के बाद अमेजन पर 65,999 रुपये की रियायती कीमत पर सूचीबद्ध किया गया है. इसी तरह iPhone 11 फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये में उपलब्ध है. स्मार्टफोन को 49,900 रुपये के प्राइज टैग पर 15% छूट के साथ बेचा जा रहा है.

Tags: Apple, Iphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें