फ्लाइट बुकिंग पर मिल रहा 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 देश भर के ग्राहकों के लिए लाइव हो चुकी है. सेल में स्मार्टफोन, टीवी और इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही रही. साथ ही कंपनी फ्लाइट टिकट बुक करने पर भी बेहतरीन ऑफर दे रही है. अगर आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं.
बता दें कि फ्लिपकार्ट सभी उड़ानों पर 40% तक की छूट दे रही है. ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को केवल ‘FLYBBD’ कोड का उपयोग करना होगा. इतना ही नहीं एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10% की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की टिकट बुक करने पर छूट
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का टिक्ट बुक करने पर आपको 25,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मान्य है. एक्सिस और ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10% की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
घरेलू फ्लाइट टिकट पर छूट
अगर बात करें घरेलू फ्लाइट की, तो कंपनी डॉमेस्टिक फ्लाइट खरीदने पर भारी छूट ऑफर कर रही है. फ्लिपकार्ट पर एयर एशिया की घरेलू उड़ान पर 30 प्रतिशत, स्पाइसजेट पर 40 और गो फर्स्ट की फ्लाइट बुकिंग पर 27 से 40 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ICICI और एक्सिस बैंक के कार्डहोल्डर्स को 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
कब तक मिलेगा ऑफर
बता दें कि यह ऑफर केवल 23 सितंबर से 30 सितंबर 2022 के बीच बुक की गई फ़्लाइट पर मान्य होगा. यह ऑफर्स फ्लिपकार्ट ट्रैवल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्लस ग्राहकों के लिए 22 सितंबर से मान्य हैं. साथ ही इसमें होटल और बस बुकिंग का खर्चा शामिल नहीं है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट अपने प्लस मेंबर्स को फ्लाइट बुक करने पर दो हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flipkart, Tech news, Tech News in hindi, Technology