होम /न्यूज /तकनीक /6 अगस्त से शुरू हो रही है Flipkart Big Saving डेज़ सेल, 80% की छूट पर कर सकेंगे शॉपिंग

6 अगस्त से शुरू हो रही है Flipkart Big Saving डेज़ सेल, 80% की छूट पर कर सकेंगे शॉपिंग

Flipkart Big Saving Days सेल.

Flipkart Big Saving Days सेल.

फ्लिपकार्ट प्लस इस सेल का फायदा एक दिन पहले से उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट टीज़र से मालूम हो गया है सेल में फोन और इलेक्ट् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल 6 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगी.
सेल की शुरुआत 6 अगस्त को होगी, और ये 10 अगस्त तक चलेगी.
सेल में ICICI बैंक और कोटक बैंक कार्ड यूज़ करने 10% का इंस्टेंट दिया जाएगा.

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़: फ्लिपकार्ट ने स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले भी अपनी बिग सेविंग डेज़ का ऐलान कर दिया है. सेल की शुरुआत 6 अगस्त को होगी, और ये 10 अगस्त तक चलेगी. फ्लिपकार्ट प्लस इस सेल का फायदा एक दिन पहले से उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट टीज़र से मालूम हो गया है सेल में फोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जाएगा.

सेल के दौरान हर शुक्रवार को फ्लिपकार्ट Crazy Deals की पेशकश करेगा, जिसकी शुरुआत 12AM, 8AM, और शाम 4 बजे होगी. इसी तरह कंपनी Rush Hours डील भी पेश करेगी जिसकी शुरुआत 6 अगस्त को रात 2 बजे होगी.

(ये भी पढ़ें- Airtel का शानदार प्लान! एक बार रिचार्ज करके पूरे साल करें फ्री कॉलिंग, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा)

आखिर में इस सेल में टिकटॉक डील्स भी पेश की जाएंगी, जिसके तहत ग्राहक दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक सामान को सबसे कम कीमत में घर ला सकेंगे. सेल के दौरान अगर ग्राहक खरीदारी करने के लिए ICICI बैंक और कोटक बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10% का इंस्टेंट दिया जाएगा.

80% की छूट पर करें शॉपिंग
सेल के दौरान ओप्पो, वीवो, रियलमी, पोको, सैमसंग और मोटोरोला के स्मार्टफोन को काफी कम में उपलब्ध कराया जाएगा. मालूम हुआ है कि ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 80% का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें ग्राहकों को हेडफोन और स्पीकर पर 70% का डिस्काउंट, टैबलेट्स पर 45% का डिस्काउंट मिल रहा है.

(ये भी पढ़ें- Samsung से लेकर OnePlus तक, अगस्त में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं ये धाकड़ स्मार्टफोन) 

वहीं प्रिंटर, मॉनिटर पर 70% की छूट दी जाएगी. इसके अलावा अप्लायंस पर 70% का डिस्काउंट मिलेगा, और 55% के डिस्काउंट पर ACs को खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Realme, Samsung और Mi TV को 75% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है, और माइक्रोवेव जैसे सामान को 45% तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.

Tags: Flipkart, Independence day, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें