होम /न्यूज /तकनीक /काफी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, 8 हज़ार रुपये से भी कम है कीमत

काफी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, 8 हज़ार रुपये से भी कम है कीमत

Infinix Hot 12 Play पर पाएं ऑफर.

Infinix Hot 12 Play पर पाएं ऑफर.

Flipkart EOSS SALE: सेल में बजट फोन, मिड-रेंज फोन और प्रीमियम फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन कुछ बेस्ट ऑफर की ब ...अधिक पढ़ें

Flipkart EOSS SALE: फ्लिपकार्ट पर एंड ऑफ सीज़न सेल (EOSS) शुरू हो गई है. सेल में ग्राहक स्मार्टफोन पर बड़ी छूट पा सकते हैं. ग्राहकों को यहां से ‘बिगेस्ट डील ऑफ द ईयर’ पाने का मौका दिया जा रहा है. सेल में बजट फोन, मिड-रेंज फोन और प्रीमियम फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन कुछ बेस्ट ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को यहां से इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. फोन को ग्राहक 11,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,749 रुपये में घर ला सकते हैं. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुस स्पेसिफिकेशंस…

Infinix Hot 12 Play में 6.82 इंच का सेंटर्ड पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. ये LCD पैनल के साथ आता है, और इसका रेजोलूशन 1612×720 पिक्सल है. खास बात ये है कि बजट फोन होते हुए भी फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है.

(ये भी पढ़ें- Samsung, Motorola से लेकर Realme तक, 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं ये पावरफुल स्मार्टफोन)

Photo: Flipkart.
Photo: Flipkart.

ये फोन Unisoc T610 SoC के साथ आता है. ये डिवाइस XOS 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो कि 4GB + 64GB है. ये फोन उन ग्राहकों के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है जो कि कम कीमत में ज़्यादा बैटरी वाले फोन चाहते हैं.

सबसे खास है 6000mAh की बैटरी

पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग के साथ आएगी. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, सिंगल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, GNSS, और USB Type-C मिलता है. इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, एक डेडिकेटेड MicroSD कार्ड स्लॉट, और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है.

[mobileID=”rplZuAlp6NW” mobileBrand=”Infinix” mobileName=”Infinix Hot 12″ mobileDisplay=”quickView”]

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें कि एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, और एक AI लेंस मिलेगा. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Tags: Flipkart, Infinix, Mobile Phone, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें