3 जनवरी तक चलेगी Flipstart Days सेल! 75% तक के डिस्काउंट पर करें शॉपिंग, स्मार्टवॉच पर भी ऑफर

सेल में JBL, boAt, Boult, OnePlus, Realme, Xiaomi, Noise, Sony, Mivi, Philips और LG जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए गए हैं...
सेल में JBL, boAt, Boult, OnePlus, Realme, Xiaomi, Noise, Sony, Mivi, Philips और LG जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए गए हैं...
- News18Hindi
- Last Updated: January 2, 2021, 12:22 PM IST
Flipkart पर महीने की बड़ी सेल Flipstart Days सेल चल रही है. ये सेल महीने की पहली तारीख को शुरू होती है. फ्लिपस्टार्ट सेल का आखिरी दिन कल यानी कि 3 जनवरी है. इस सेल में ग्राहक स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, कैमरा, स्पीकर्स और मोबाइल ऐसेसरीज़ जैसे सामान पर छूट का फायदा पा सकते हैं. Flipstart Days Sale में 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में JBL, boAt, Boult, OnePlus, Realme, Xiaomi, Noise, Sony, Mivi, Philips और LG जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए गए हैं, और जानकारी के लिए बता दें कि सेल में स्मार्टफोन्स पर किसी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
बात करें Flipstart Days Sale में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में तो यहां से स्पीकर्स और हेडफोन्स पर ग्राहक 70% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. यहां से लैपटॉप्स पर 30% तक की छूट दी जा रही है. सेल में Acer Aspire 7 (Ryzen 5), Lenovo IdeaPad S145 (Core i7), HP 14s Core i5, Apple MacBook Air (Core i5) और Asus VivoBook 15 (Core i3) जैसे लैपटॉप पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Samsung का 48 मेगापिक्सल 4 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी)
अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो सेल में आपको अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. Flipstart Days Sale में Xiaomi Mi TV, Samsung Smart TV, Realme TV, Nokia TV, Vu Premium TV, Thomson TV, HiSense TV और Kodak TV जैसी ब्रैंड पर काफी अच्छी डील पाई जा सकती है.
(ये भी पढ़ें- नए साल में Xiaomi के इस स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 5 मिनट में बिक गए 3 लाख से ज़्यादा फोन)
कैमरे और फर्नीचर पर भी डिस्काउंट
अगर आप प्रोफेशनल कैमरा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सेल में 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप डिजिटल और DSLR कैमरे खरीद सकते हैं. Sony, Fujifilm, Nikon, Canon, Panasonic और DJI जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स इस सेल में उपलब्ध हैं. सेल में फर्नीचर पर 75% तक की छूट दी जा रही है. यहां टॉप 100 फर्नीचर टॉप पिक्स उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां से बेड वॉर्ड्रोब जैसे कई सामान को अच्छी डील पर खरीदा जा सकता है.
बात करें Flipstart Days Sale में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में तो यहां से स्पीकर्स और हेडफोन्स पर ग्राहक 70% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. यहां से लैपटॉप्स पर 30% तक की छूट दी जा रही है. सेल में Acer Aspire 7 (Ryzen 5), Lenovo IdeaPad S145 (Core i7), HP 14s Core i5, Apple MacBook Air (Core i5) और Asus VivoBook 15 (Core i3) जैसे लैपटॉप पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Samsung का 48 मेगापिक्सल 4 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी)

Furniture पर 75% तक की छूट मिल रही है.
(ये भी पढ़ें- नए साल में Xiaomi के इस स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 5 मिनट में बिक गए 3 लाख से ज़्यादा फोन)
कैमरे और फर्नीचर पर भी डिस्काउंट
अगर आप प्रोफेशनल कैमरा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सेल में 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप डिजिटल और DSLR कैमरे खरीद सकते हैं. Sony, Fujifilm, Nikon, Canon, Panasonic और DJI जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स इस सेल में उपलब्ध हैं. सेल में फर्नीचर पर 75% तक की छूट दी जा रही है. यहां टॉप 100 फर्नीचर टॉप पिक्स उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां से बेड वॉर्ड्रोब जैसे कई सामान को अच्छी डील पर खरीदा जा सकता है.