Split AC की कीमतों में कटौती
नई दिल्ली. सर्दियां खत्म होने वाली हैं और जल्द ही गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है. इस बीच फ्लिपकार्ट MarQ ने 4-इन -1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है. नया AC शानदार फीचर्स के साथ आता है. यह बिजली की खपत कम करता है और में मिनटों को घर को ठंडा कर सकता है. एयर कंडीशनर में ‘टर्बो कूल मोड’ दिया गया है, जो रेगूलर AC के की तुलना में कमरे को तेजी से ठंडा कर देता है. इतना ही नही एसी में मिलने वाला ECO मोड कम बिजली खपत की खपत करता है.
अगर आप गर्मियों से निपटने के लिए AC खरीदना का प्लान बना रहे हैं, तो यह एशी आपके लिए एक परफेक्ट एप्लायंस हो सकता है. बता दें Flipkart MarQ 4-in-1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर’ पूरी तरह से मेड इन इंडिया AC है. हाल के दिनों में कंपनियां मेड इन इंडिया टेक प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस कर रही हैं और MarQ के नए AC इसका ताजा उदाहरण हैं.
कंपनी ने AC के कुल 6 मॉडल्स को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने अपने 1 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 26,499 रुपये, 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग की कीमत 32,999 रुपये, 0.8 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 25,499 रुपये, 1.5 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 29,999 रुपये, 1.5 टन 4 स्टार रेटिंग की कीमत 30,999 रुपये और 2 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 37,999 रुपये है.
MarQ 4-in-1 Convertible Inverter AC के फीचर्स
AC की यह नई रेंज को इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट BEE स्टार रेटिंग के साथ आती है. यह रेफ्रिजरेंट (गैस) फ्लो रेट को कंट्रोल करती है और कम बिजली की खपत करने के लिए कंप्रेसर की स्पीड को एडजेस्ट करती है.
ब्लू फिन टेक्नॉलजी
कंपनी का दावा है कि कम बिजली खपत करने के लिए उसके सभी AC इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट और इन्वर्टर कंप्रेसर टेक्नॉलजी इस्तेमाल करते हैं. इनमें कॉइल प्रोटेक्शन और बेहतर कूलिंग के लिए ब्लू फिन टेक्नॉलजी इस्तेमाल हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AC, Air Conditioner, Flipkart, Tech news, Technology
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!