iPhone पर 34 हजार रुपये का डिस्काउंट
नई दिल्ली. अगर आप आईफोन के फैन हैं और बजट कम होने के चलते आप iphone नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आईफोन खरीदने का आपका सपना पूरा हो सकता है. दरअसल, फ्लिपकार्ट ग्राहकों को iphone पर 34 हजार रुपये तक के डिस्काउंट पर बेच रही है. कंपनी iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 भी शानदार डील दे रही है. कंपनी फोन पर शानदार बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर दे रही है.
ऐसे में अगर आप आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एकदम सही समय है. चलिए अब आपको फ्लिपकार्ट पर iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं.
iPhone 12
iPhone 12 के 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की ओरिजनल प्राइस 59,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट इस पर 5,901 रुपये की छूट दे रही है, जिससे इसकी कीमत 53,999 रुपये रह जाती है. इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहक फोन पर 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. इतना ही नहीं फोन पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
हालांकि, एक्सचेंज ऑफर की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करती है. इन सभी ऑफर के साथ आप फोन पर 30,901 की छूट पा सकते हैं और इसे 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 13
आईफोन 13 के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट इस पर 7,901 रुपये की छूट दे रही है, जिससे इसकी कीमत महज 61,999 रुपये रह जाती है. वहीं HDFC कार्ड होल्डर्स फोन पर 2,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट फोन पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. इस तरह आप फोन पर कुल 32,901 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं और डिवाइस को केवल 36,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. गौरतलब है कि एक्सचेंज ऑफर की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी.
iPhone 14
ऐपल के लेटेस्ट आईफोन 14 के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये मात्र 66,999 रुपये में मिल रहा है. कंपनी इस डिवाइस पर 12,901 रुपये की छूट दे रही है. इसके अलावा फोन पर 21,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. दोनों ऑफर की मदद से ग्राहक फोन पर कुल 34,301 का डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं और इस फोन को मात्र 45,599 रुपये में घर ले जा सकते हैं. बता दें कि एक्सचेंज ऑफर फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Flipkart, Iphone, Save Money, Tech news, Tech News in hindi