होम /न्यूज /तकनीक /दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत महीनेभर के रिचार्ज से भी कम, हर कोई आ गया था झांसे में

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत महीनेभर के रिचार्ज से भी कम, हर कोई आ गया था झांसे में

दुनिया का सबसे सस्ता फोन

दुनिया का सबसे सस्ता फोन

अगर आपसे एक फोन खरीदने के लिए कहा जाए, तो सबसे पहला सवाल आता है बजट का. क्या हो अगर एक ऐसे बजट में आपको स्मार्टफोन मिल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Freedom 251 को दुनिया को सबसे सस्ता फोन माना जाता है.
हालांकि, Freedom 251 फोन कभी लोगों के हाथ नहीं आया.
इस फोन के लिए 1.75 करोड़ यूनिट्स का प्रीऑर्डर किया था.

नई दिल्ली. साल 2016 में Ringing Bells नाम की एक कंपनी आई थी. इस कंपनी ने उस समय 251 रुपये की कीमत स्मार्टफोन लॉन्च किया था. फोन का नाम Freedom 251 था. देश ही नहीं दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई. उस वक़्त इस स्मार्टफोन की बुकिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन 5-6 महीने के बाद जब लोगों के पास फोन नहीं पहुंचा तो लोगो ने आवाज उठाई. इसके बाद मामले की जांच की गई, जिससे पता चला की कंपनी ने लोगों के साथ फ्रॉड किया है. इसके बाद सरकार ने कंपनी के खिलाफ एक्शन लिए और अंत में कंपनी को लोगों के पैसे वापस लौटाने पड़े. इस कंपनी ने BIS सर्टिफिकेशन तक नहीं लिया था.

आज तक दुनिया में इंटरनेशनल लेवल पर Freedom 251 को ही दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल माना जाता है. हालांकि, यह गलत है क्योंकि यह एक स्कैम था और मोबाइल लोगों के हाथ में आया ही नहीं था. बता दें कि कंपनी ने इस फोन का रेगुलर प्राइस 500 रुपये बताया था, जो उस वक्त के हिसाब से कोई ज्यादा नहीं था. ऐसे दौर में जब एक फीचर फोन के लिए 1000 रुपये खर्च करने खर्च करने पड़ते हों. वहां कैमरा, टच स्क्रीन और एंड्रॉयड जैसे फीचर्स के साथ 500 रुपये में एक स्मार्टफोन का मिलना किसी लॉटरी की तरह ही था.

इतना ही नहीं Ringing Bells ने 50 लाख फोन्स बेचने का टार्गेट रखा था, लेकिन पहले दिन ही वेबसाइट क्रैश हो गई. हालांकि, इसके बाद भी कंपनी ने 30 हजार ऑर्डर ले लिए थे. बुकिंग क्लोज करते हुए कंपनी ने दावा किया था कि उन्हें 1.75 करोड़ यूनिट्स का प्रीऑर्डर मिला है.

यह भी पढ़ें- 5 हज़ार रुपये सस्ता होने के बाद हर तरफ छा रहा है दमदार फोन, धड़ाधड़ होगी चार्जिंग, साउंड ऐसा कि TV भी फेल

बहुत से लोगों ने इस फोन को ऑर्डर किया था, लेकिन ये किसी को मिला नहीं. वहीं कंपनी ने शुरुआत में 30 हजार लोगों को प्रीऑर्डर अमाउंट वापस करने की बात भी कही थी. कंपनी ने कहा था कि जब फोन डिलीवर होगा, तब भी वे पेमेंट लेंगे, लेकिन Freedom 251 कभी डिलीवर हुआ ही नहीं.

 नहीं मिला BIS सर्टिफिकेशन
20 फरवरी 2016 को कंपनी के ऑफिसेस पर छापा पड़ा. कंपनी ने जो प्रोडक्ड पेश किया था, उसे BIS सर्टिफिकेशन नहीं मिला था. दरअसल, भारत में किसी स्मार्टफोन या दूसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए कंपनी को Bureau of Indian Standards के सर्टिफिकेशन की जरूरत पड़ती है. कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल और प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा के खिलाफ IPC की धारा-420 के तरह के मामला दर्ज हुआ.

कंपनी के प्रमुख गिरफ्तार
बाद में कंपनी के प्रमुख मोहित गोयल को गिरफ्तार किया गया. कंपनी एक ऐसे फोन का ख्वाब लोगों के बीच लेकर आई थी जो कभी बना ही नहीं. अब कंपनी का डोमेन तक बिक चुका है और फोन की तो बात ही छोड़ दीजिए.

Tags: Mobile, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें