होम /न्यूज /तकनीक /ब्रांडेड फुली ऑटोमैटिक Washing Machine पर धमाकेदार ऑफर, गर्म पानी के लिए मिलेगा हीटर, बचेगी बिजली

ब्रांडेड फुली ऑटोमैटिक Washing Machine पर धमाकेदार ऑफर, गर्म पानी के लिए मिलेगा हीटर, बचेगी बिजली

Fully Automatic वॉशिंग मशीन पर छूट.

Fully Automatic वॉशिंग मशीन पर छूट.

Washing Machine Offer: कपड़े धोने के काम को आसान बनाने के लिए घर पर फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन लाने से अच्छा ऑप्शन कुछ न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

LG फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन (टॉप लोड) को ग्राहक सिर्फ 16,490 रुपये में लिस्ट किया गया है
Samsung फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड को 15,990 रुपये में लिस्ट किया गया है.
MarQ 7.5kg फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन को 27% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

Washing Machine Offer: फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनित सेल का आज (31 जनवरी) आखिरी दिन है. जैसा कि नाम से ही पचा चल रहा है सेल में ग्राहकों को अलग-अलग कैटेगरी के इलेक्ट्रॉनिक आइटम को काफी अच्छी डील पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल में फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन को भी काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां सैमसंग, LG, IFB जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं.

LG फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन (टॉप लोड) को ग्राहक सिर्फ 16,490 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन बैंक ऑफर को मिला कर इसे सिर्फ 15,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,200 रुपये की छूट मिलेगी. ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है, यानी इसमें बहुत कम बिजली की खपत होगी.

ये भी पढ़ें-UP में Geyser ने ले ली नई नवेली दुल्हन की जान, आप कभी न करें ऐसी गलती, होता है बड़ा खतरा

Samsung फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड को 15,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसपर 38% की छूट दी जा रही है. एक्सचेंज ऑफर के बाद ग्राहक इसे 13,290 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं.

Samsung 6.5kg डायमंड ड्रम फीचर वाली फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड सिल्डर वॉशिंग मशीन को ग्राहक 14,590 रुपये में घर ला सकते हें. इसपर 13% की छूट दी जा रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस वॉशिंग मशीन को ग्राहक 2,200 रुपये की छूट पर खरीद सकेंगे. ये 680rpm मैक्स स्पीड के साथ आती है, और इसमें 3 स्टार रेटिंग के साथ आती है.

27% के डिस्काउंट पर दमदार वॉशिंग मशीन
फ्लिपकार्ट के ब्रांड MarQ 7.5kg फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन को 27% के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 24,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 2,200 रुपये की छूट दी जा रही है. इस वॉशिंग मशीन का डिज़ाइन काफी खूबसूरत है, और ये 1200 rpm मैक्स स्पीड के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- फोन खोते ही ये 5 काम ज़रूर कर लें, नहीं तो माथा पकड़ लेंगे, ज़्यादातर लोगों को नहीं पता ये बातें

Whirlpook 7 kg मैजिक क्लीन 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को 22% के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 15,790 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसपर ग्राहकों को 2,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट भी मिलेगा.

Tags: Flipkart, Flipkart deal, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें