होम /न्यूज /तकनीक /जानिए कैसे 5जी टेक्नोलॉजी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी

जानिए कैसे 5जी टेक्नोलॉजी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी

5जी के साथ कई बदलाव आएंगे.

5जी के साथ कई बदलाव आएंगे.

5जी टेक्नोलॉजी के आने के बाद मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की दुनिया ही पूरी तरह बदल जाएगी. इससे कई क्षेत्रों प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

5जी नेटवर्क यूज़र्स को 4G से ज़्यादा हाई डेटा स्पीड देने का वादा करता है.
5जी तकनीक 1ms जितनी लो लेटेंसी प्रदान करती है.
उम्मीद है कि नई टेक्नोलॉजी से वीडियो कॉल की क्वालिटी भी बेहतर हो जाएगी.

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शनिवार को राजस्थान के नाथद्वारा में 5जी नेटवर्क पर आधारित वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की. रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने नाथद्वारा में 5जी वाली वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की. हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी.

सभी के मन में ये सवाल आता है कि इससे क्या बदल जाएगा. तो आइए जानते हैं. 5जी से हमारी ज़िंदगी में क्या बदलाव होंगे…

5जी नेटवर्क यूज़र्स को 4G से ज़्यादा हाई डेटा स्पीड देने का वादा करता है.  5G पर इंटरनेट स्पीड 4G के 100 Mbps पीक की तुलना में 10 Gbps तक जा सकती है, जो कि इसके पीक की रिकॉर्ड हुई स्पीड है.

HD फॉर्मेट में तीन घंटे की फिल्म 5जी पर 1-2 सेकेंड में डाउनलोड की जा सकती है. फिलहाल 4जी पर उसी फिल्म के लिए 10-15 मिनट लगते हैं. 5G नेटवर्क से YouTube वीडियो या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग करते समय बफरिंग न के बराबर होने की उम्मीद है.

(ये भी पढ़ें- 5G: इन तरीकों से आपके फोन में मिलेगा 5G नेटवर्क, ये 2 गलतियां पड़ सकती है भारी…) 

5G टेक्नोलॉजी से लाइव म्यूज़िक का मज़ा काफी बढ़ जाएगा, साथ ही फूटबॉल मैच जैसे स्पोर्ट्स इवेंट देखने का फैन एक्सपीरिएंस भी बदल जाएगा. 5जी द्वारा प्रदान की जाने वाली लो लेटेंसी स्पोर्ट्स फैन का एक्सपीरिएंस काफी बदल देगी.

5जी देश में वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा. इससे हेल्थकेयर, अग्रीकल्चर, एजूकेशन जैसे कई क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ेगा. 5G इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रौद्योगिकियों द्वारा संचालित नई सेवाओं और उत्पादों को भी सक्षम करेगा.

वीडियो कॉल की क्वालिटी होगी बेहतर
5जी से वीडियो कॉल के दौरान लैगिंग कम होगी.  वीडियो कॉल में बढ़ी हुई कनेक्टिविटी का आनंद मिलेगा. उम्मीद है कि नई टेक्नोलॉजी से वीडियो कॉल की क्वालिटी भी बेहतर हो जाएगी.

5जी तकनीक 1ms जितनी लो लेटेंसी प्रदान करती है. लेटेंसी, वह टाइम है, जो कि डिवाइस द्वारा डेटा भेजने में लगता है. देरी जितनी कम होगी रिस्पॉन्स भी उतनी ही तेजी के साथ आएगा.

5G तकनीक देश भर के दूरदराज के क्षेत्रों में काफी स्मूथ कवरेज प्रदान करेगी. ये एनर्जी एफिशिएंसी, स्पेक्ट्रम एफिशिएंसी और नेटवर्क एफिशिएंसी में बढ़ोतरी भी करेगी.

5जी के आने से ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी सेक्टर में भी बदलाव आएगा. अगली पीढ़ी की 5G तकनीक का भी माल के उत्पादन और वितरण के तरीके पर असर पड़ेगा.

(ये भी पढ़ें- 2-Step Verification से डबल हो जाती है अकाउंट की सिक्योरिटी, जानें क्या है ये और कैसे करता है काम?)

अगली पीढ़ी का 5G नेटवर्क दूर से काम करने वालों को ज़्यादा प्रभावी तरीके से काम करने में भी मदद करेगा. 5G से लैस स्मार्ट भवन, कर्मचारियों के लिए ज़्यादा आरामदायक काम करने की जगह बनाने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा नियोक्ताओं के लिए लागत कम करने के साथ-साथ उत्पादकता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

4K वीडियो देखने में होगी आसानी
5G से ग्राहक अपने फोन पर 4K वीडियो बहुत आसानी से देख सकेंगे. यह AR/VR, मोबाइल गेमिंग ऐप्स, नई ऐप्स जैसी कई एक्टिविटी को एनेबल कर देगा.

5G तकनीक के आने से नेटवर्क संचालन, रखरखाव और ऐसे अन्य क्षेत्रों में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. Web3, मेटावर्स और ऑनलाइन गेमिंग उद्योगों में घातीय वृद्धि देखने की उम्मीद है.

" isDesktop="true" id="4752079" >

5G कनेक्टिविटी के आने से वर्ल्ड क्लास कोर्स का एक्सेस कहीं से भी आसानी से किया जा सकेगा. एजूकेशन सेक्टर में फास्ट नेटवर्क का महत्व हम सबको लॉगडाउन के समय ज़्यादा मालूम हुआ, जब पढ़ाई से लेकर परीक्षा भी ऑनलाइन दी गई. इसलिए 5जी के आने से बिना रुकावट के ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकेगी.

Tags: 5G Technology, Mobile Phone, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें