एलजी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 भारत में लॉन्च कर दिया है. 25 अप्रैल से यह 51,990 रुपए में ऑनलाइन और ऑफलाइन अवेलबल होगा. यह पहला स्मार्टफोन है, जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. यह एचडीआर 10 को भी सपोर्ट करेगा. स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और प्लेटिनम कलर्स में अवेलेबल है.
जियो ऑफर के साथ लॉन्च
कंपनी ने इसे जियो ऑफर के साथ लॉन्च किया है, जिसके तहत मार्च 2018 तक के लिए 100 जीबी डाटा फ्री दिया जाएगा. यह उस 10 जीबी डाटा से अलग होगा, जो जियो 309 रुपए के रीचार्ज में दे रही है.
7,000 रु. तक का कैशबैक
अमेजॉन इंडिया पर एसबीआई और एचडीएफसी कार्ड से खरीदने पर कंपनी 7,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर दे रही है. 'स्पेशल प्री-बुकिंग ऑफर' के तहत 2000 की एक्स्ट्रा छूट और टोन एचबीएस-730 वायरलेस स्टीरियो हेडसेट पर 50% छूट भी है.
वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस
फोन का मेन अट्रैक्शन फुल विजन डिस्प्ले है, जिसका एक्स्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसकी स्क्रीन 5.7 इंच है जो क्वैड एचडी और 2880x1440 रेजोल्यूशन देती है. यह IP68 वॉटर और डस्ट रेसिसटेंस है. 1.5 मीटर वॉटर लेवल में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी फोन खराब नहीं होगा.
ये हैं फीचर्स
प्रोसेसर : 2.35GHz क्वैड-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, एड्रीनो 530 GPU
रैम : 4GB
इंटरनल स्टोरेज : 64GB (256GB तक एक्सपेंडेबल)
स्क्रीन : फुल विजन डिस्प्ले, 18:9 एस्पेक्ट रेशियो, 5.7 इंच QHD+IPS एलसीडी डिस्प्ले, 2,880x1400 पिक्सल रेजोल्यूशन
रियर कैमरा : G6 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ आ रहा है. इसमें 125 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगा है. यह f/1.8 अपरचर, 3 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है.
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल कैमरा, f/2.2 अपरचर
सॉफ्टवेयर : एंड्रॉयड 7.0 नूगा
बैटरी : 3,300 mAh बैट्री
वजन : 163 ग्राम
अन्य फीचर्स : वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट, फिंगरप्रिंट सेंसर, UX 6.0, डॉल्बी विजन, एचडीआर 10, क्वैलकॉम क्विक चार्ज 3.0, 32 बिट हाई-फाई क्वैड डीएसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 24, 2017, 15:09 IST