गीकबेंच पर लिस्ट हुए Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5
नई दिल्ली. सैमसंग की Galaxy S23 सीरीज के आधिकारिक रुप से घोषणा हो गई है. इसके साथ ही कंपनी के आगामी फोल्डेबल्स के भी कई लीक में सामने आने लगे हैं. Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 के रूप में टैग किए गए दोनो फोल्डेबल फोन इस साल चीनी ब्रांड ओप्पो को टक्कर देंगे. बता दें कि हाल ही में ओप्पो ने भारत में अपना पहला क्लैमशेल फोल्डेबल, Find N2 Flip लॉन्च किया है. सैमसंग के आगामी फोल्डेबल पिछले लीक में डिजाइन और कैमरे से संबंधित जानकारी सामने आई थी. हालांकि, अब फोन को लेकर कई नई जानकारियां सामने आई हैं.
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और Z फोल्ड 5 फोन में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC का उपयोग कर सकते हैं. इन्हें वर्तमान में सैमसंग के गैलेक्सी S23 लाइनअप में भी उपयोग किया जा रहा है. बता दें किगैलेक्सी Z फ्लिप 5 को मॉडल नंबर SM-F731U के साथ लिस्ट किया गया है, जबकि बड़े गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को मॉडल नंबर SM-F946U के साथ लिस्ट किया गया है.
समान प्रोसेसर
साइट यह भी बताती है कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के टेस्ट किए गए मॉडल में 8 जीबी रैम दी गई है, जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 12 जीबी रैम है. वहीं दोनों स्मार्टफोन एक ही प्रोसेसर का उपयोग करते हैं. उम्मीद है कि फोन में सैमसंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी चिपसेट देगी.स्कोर की बात करें तो गीकबेंच 6 की टेस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 ने 2,030 और 5,213 अंक हासिल किए हैं, जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 ने अपने संबंधित सिंगल और मल्टी-कोर में 2,014 और 5,022 अंक हासिल किए हैं.
अलग-अलग रणनीति
गौरतलब है कि सैमसंग का गैलेक्सी एस और गैलेक्सी जेड लाइनअप के लिए एक ही प्रोसेसर के साथ आता काफी दिलचस्प है. बता दें कि स्मार्टफोन दिग्गज कंपनी पिछले साल एक अलग रणनीति के साथ आई थी. जहां इसने अपनी गैलेक्सी एस22 सीरीज के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 और गैलेक्सी जेड सीरीज के लिए बेहतर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 को चुना था.
फोन का डिस्प्ले
पिछले लीक में बताया गया था कि सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में एक बाहरी डिस्प्ले होगा जो आउटगोइंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 मॉडल के समान है. कहा जा रहा है कि फोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 23.1: 9 आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा. यह IPX8 रेटिंग के साथ आएगा. वहीं, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 एक बड़ा बाहरी डिस्प्ले पैक करने की अफवाह है, हालांकि यह बाहरी डिस्प्ले कितना बड़ा होगा, इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है.
समान स्टोरेज वेरिएंट
पिछली रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट में UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है. गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को भी मौजूदा मॉडल के समान स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है. एक पुराने लीक ने सुझाव दिया था कि नए गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 मॉडल में ऐसे कैमरे होंगे जो आउटगोइंग मॉडल के समान हैं.
.
Tags: Mobile, Oppo, Samsung, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology