AC की तरह हवा देगा पुराना कूलर (photo credit canva)
नई दिल्ली. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. लोगों ने कूलर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. लोग गर्मी से बचने के लिए पखें और कूलर की साफ सफाई कर रहे हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि पुराना कूलर नए पंखे की तरह ठंडी हवा नहीं देता है. आपने देखा होगा कि लोग सर्दी के मौसम में कूलर को पैक कर रख देते हैं और गर्मी वापस आने पर फिर से इस्तेमाल के लिए निकाल लेते हैं. कई बार ऐसा होता है कि सर्दी के बाद गर्मी में कूलर निकाला और वह ठंडी हवा देना बंद कर देता है. इसके चलते लोग नया कूलर खरीद लाते हैं.
ऐसे में अगर आपका कूलर भी ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका पुराना कूलर भी गर्मी में कम्बल ओढ़ने को मजबूर कर देगा.
अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर गर्मी में ठंडी हवा दे, तो आपको इसमें एक ‘Stookin 9V DC सबमर्सिबल पंप मोटर’ लगाना होगा. इससे पूराना कूलर और वह कूलर जो हवा नहीं दे रहा है बर्फ जैसी हवा देने लगेगा. खास बात यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे.
क्या है Stookin 9V DC सबमर्सिबल पंप मोटर?
बता दें कि Submersible pump motor एल्युमिनिय का बना होता है. इसमें एक हॉबी किट होती है, जो पानी को ब्लॉक करके ठंडा कर देती है. इसे Aluminum Water Cooling Block भी कहा जाता है. ये पूरी तरह Aluminium से बनी हुई मोटर होती है. इससे किसी भी पानी को ठंडा किया जा सकता है. इसे कूलर में लगाने के बाद वह ठंडी हवा देने लगेगा.
Stookin 9V DC सबमर्सिबल पंप मोट की कीमत?
अगर आप Stookin 9V DC सबमर्सिबल पंप मोटर अगर खरीदना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खऱीद सकते हैं. इस पंप मोटर की कीमत 500से 1000 रुपये के बीच है. गौरतलब है कि यह डिवाइस आपके पुराने कूलर में एक बार फिर से जान फूंक देगा और फिर से ठंडी हवा देने लगेगा.
.
Tags: Tech news
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक