कौन कहता है पुराने दिन लौट कर वापस नहीं आते. पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को पुराने दिन लौटा दिए हैं. जी हां व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए टेक्स्ट स्टेटस दोबारा शुरू कर दिया है.
इसके पहले दिए गए अपडेट में व्हाट्सऐप ने नया फीचर जोड़ा था जिसमें आप वीडियो और तस्वीरों से ही अपना स्टेटस अपडेट कर पा रहे थे, पर अब आप पहले की ही तरह टेक्स्ट भी अपडेट कर पाएंगे.अपना व्हाट्सऐप अपडेट करते ही आपको टेक्स्ट स्टेटस का भी ऑप्शन मिलेगा.
व्हाट्सऐप का नया वीडियो और तस्वीरों वाला अपडेट यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया. जिसका नतीजा ये हुआ कि लोगों की मांग पर कंपनी ने यूजर्स को दोनों तरीके के स्टेटस अपडेट करने का ऑप्शन दे दिया है.
फिलहाल ये ऑपशन एंड्राइड यूजर्स के लिए होगा. मैक यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. व्हाट्सऐप भी मैसेजिंग एप्प स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय है. जनवरी 2017 तक व्हाट्सऐप के 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स थे.
जबकि पिछले साल जनवरी तक व्हाट्सऐप के पास 700 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप की सीधी टक्कर फेसबुक के मैसेंजर से है. फेसबुक मैसेंजर के 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 22, 2017, 08:56 IST