होम /न्यूज /तकनीक /Tech Knowledge: AC का कम्प्रेसर क्यों धीरे-धीरे होता है स्टार्ट? तुरंत चालू किया तो चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

Tech Knowledge: AC का कम्प्रेसर क्यों धीरे-धीरे होता है स्टार्ट? तुरंत चालू किया तो चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

AC का कम्प्रेसर क्यों धीरे-धीरे होता है स्टार्ट? (photo credti Canva)

AC का कम्प्रेसर क्यों धीरे-धीरे होता है स्टार्ट? (photo credti Canva)

जब आप एयर कंडीशनर को चालू करते हैं, तो एसी की इंडोर यूनिट तो स्टार्ट हो जाता है लेकिन आउटडोर यूनिट का कम्प्रेसर 2 से 3 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एसी का आउटडोर यूनिट कम्प्रेसर हमेशा बाद में चालू होता है.
ऐसा AC के कम्प्रेसर खराब होने से बचाने के लिए होता है.
कम्प्रेसर की सुरक्षा के लिए कंपनियां टाइमर लगाती हैं.

नई दिल्ली. आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप अपने एयर कंडीशनर को आप जब भी चालू करते हैं, तो एसी की इंडोर यूनिट तो स्टार्ट हो जाता है लेकिन आउटडोर यूनिट का कम्प्रेसर देरी से स्टार्ट होता है. इसके अलावा जब लाइट चली जाती है और कम्प्रेशर ट्रिप हो जाता है तब भी ऐसा ही होता है. बता दें कि एसी स्टार्ट करने पर हमेशा कम्प्रेसर को चालू होने में 2 से 3 मिनट का टाइम लग जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल, कम्प्रेसर एक हाई लोड का मोटर होता है. आप सभी जानते है की जब भी कम्प्रेसर ON होता है तब मशीन हाई लोड लेती है. उससे पहले इंडोर यूनिट चालू होती है और फिर इनिशियल फंक्शनिंग चालू होती है. इसके बाद पीसीबी तक पावर पहुंचती और फिर उसके बाद ही आउटडोर यूनिट याने कम्प्रेशर को पावर दिया जाता है. ऐसा इसलिए होता है ताकि एसी कम्प्रेसर खराब न हो.

यह भी पढ़ें- कितने वाट का होता है एयर कंडीशनर? खरीदने से पहले जान लें, पैसे बचाने में आएगा काम

बता दें कि कम्प्रेसर की सुरक्षा के लिए कंपनियां टाइमर लगाती हैं, जिससे कम्प्रेसर थोड़ा देर से स्टार्ट होता है. साथ ही इससे कोई फेलियर ना होता है और पावर का कोई लोड भी नही पड़ता है. टाइम डिले फीचर से Air Conditioner Compressor सुरक्षित रहता है इसीलिए तो बहुत सी कम्पनीज कम्प्रेसर पर आपको 10 साल की वारंटी देती हैं.

तुरंत हो सकता है चालू
ऐसा नहीं ही Air Conditioner Compressor तुरंत चालू नहीं हो सकता है. अगर आप एसी के कम्प्रेसर को तुरंत शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको MCB ओन करना होगा. साथ में रिमोट को स्टैंड बाय पर 2 से 3 मिनिट्स रखना होगा और फिर रिमोट से जैसे ही चालू करेंगे तो कम्प्पेसर चालू हो जाएगा, लेकिन इसमें भी 5 से 6 सेकंड्स लगेंगे.

एसी की गैस के कारण होती है देर
गौरतलब है कि जब Air Conditioner का कम्प्रेसर ट्रिप हो जाता है या हम Ac को बंद करके तुरंत स्टार्ट करते हैं या फिर पावर चला जाता है. तब भी वे टाइम डिले से चलता है. ऐसा रेफरिजेंट गैस के कारण होता है. बता दें कि आपके एयर कंडीशनर में रेफरिजेंट गैस होती है जो की हाई प्रेशर गैस होती है. कम्प्रेसर एक तरफ से गर्म गैसेस और एक तरफ से ठंडी गैस दोनों को ही कंप्रेस करता है. यह एक साइकिल बनी हुई होती है.

फेलियर का होता है खतरा
इसी बीच अगर आप एसी को बंद कर देते हैं या पावर चला जाता है, तो गैस के कारण दोबारा स्टार्ट करने पर एसी तुरंत नहीं चलता है. कम्प्रेसर को गैस कंप्रेस करने में टाइम लगता है. क्योंकि कम्प्रेसर में लौ टार्क दिया होता है. इसलिए यह डिले स्टार्ट होता है अगर तुरंत स्टार्ट हो गया तो फेलियर होने का खतरा होता है.

Tags: Air Conditioner, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें