चाइनीज कंपनी शियोमी ने अपना स्मार्टफोन MI 6 बीजिंग में बुधवार (19 अप्रैल) को लॉन्च कर दिया. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है और इसकी प्रोसेसर स्पीड 2.4GHz है. ये लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करेगा.
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरा टेलीफोटो लेंस है. बता दें कि ऐसा ही लेंस आईफोन 7 में भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन के साथ 'डेप्थ ऑफ फील्ड' मोड दिया गया है, जिससे सब्जेक्ट को सही ढंग से फोकस करने में आसानी होगी.
Mi6 में 5.15 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. ये डिवाइस एंड्रॉयड '7.11 नूगा' पर काम करता है. इसमें 3350 mAh की बैटरी है.
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस भारत में लॉन्च, जानें कीमत
मेमोरी की बात करें तो फोन में 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इसकी बॉडी में दो मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. कर्व्ड ग्लास बॉडी और सिल्वर स्टेनलेस स्टील बॉडी. कम रोशनी के लिए इसमें रीडिंग मोड के साथ 3.55mm का जैक भी दिया गया है.
MI 6 डिफॉल्ट ब्लू कलर में आ रहा है. साथ ही ये सेरेमिक वेरिएंट और लिमिटेड सिल्वर वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
'गैजेट या स्क्रीन खरीदने की जरूरत नहीं, एक चश्मे से बदलेगी दुनिया'
कीमत की बात करें तो 64GB रैम और 6GB रोम वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपए है. 128GB रैम और 6GB रोम वेरिएंट की कीमत 29,000 रुपए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Xiaomi
FIRST PUBLISHED : April 19, 2017, 18:36 IST