Flipkart Flipstart Sale: 80% तक के डिस्काउंट पर खरीदें Electronic सामान, 69 रुपये में भी करें शापिंग

Flipkart सेल का आखिरी दिन कल यानी कि 3 दिसंबर को है.
Flipkart Flipstart Days सेल में इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक छूट का ऑफर दिया जा रहा है. टीवी, AC और फ्रिज को ग्राहक 50 फीसदी तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2020, 12:59 PM IST
फ्लिपकार्ट (Flipkart) प्लेटफॉर्म पर चलने वाली फ्लिपस्टार्ट डेज़ (Flipstart Days) सेल का आज (2 दिसंबर) दूसरा दिन है. सेल 3 दिन के लिए रखी गई है, जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर को हुई थी. फ्लिपकार्ट पेज से पता चला है कि सेल में इलेक्ट्रॉनिक जैसे लैपटॉप, टीवी, ग्रॉसरी, बेबी केयर जैसे सामान किफायती दामों में खरीदे जा सकते हैं. आइए जानते हैं आज दूसरे दिन मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में... सेल में इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक छूट का ऑफर दिया जा रहा है. टीवी, AC और फ्रिज को ग्राहक 50 फीसदी तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के ग्राहक ग्रूमिंग एसेंशियल पर 25% से 60% के डिस्काउंट पा सकते हैं. सेल में 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पेज से मालूम हुआ है कि ग्राहक सेल में हर दिन के ज़रूरी सामान पर बचत कर सकेंगे. इसके अलावा यहां से Food & Beverages पर 70% तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- Airtel का धमाकेदार ऑफर! ग्राहकों को फ्री में दे रही है 5GB इंटरनेट डेटा, ऐसे पाएं फायदा)
सेल में हेडफोन्स और स्पीकर पर 70 फीसदी की छूट दी जा रही है. सेल में से Baby Care Essentials को भी 70% तक की छूट पाई जा सकती है. दूसरी तरफ ग्रूमिंग Essentials को ग्राहक 25% से 60% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. सेल में 1 लाख से ज़्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाएंगे. सेल में Laptops, TV जैसे सामान पर Hot Deals दी जाएगी. इसके अलावा Clothing, Beauty जैसे प्रोडक्ट पर Flipstart Deals of the Day दी जाएगी.
(ये भी पढ़ें- अगले साल से नहीं खरीद पाएंगे Samsung का ये पॉपुलर प्रीमियम स्मार्टफोन! जानें वजह)
Home Essentials पर ऑफर
ग्राहक होम फर्निशिंग के सामान को 79 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Kitchen & Dining को 69 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. होम डेकोर रेंज को 59 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा Bath & Kitchen Fitting को भी 69 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के ग्राहक ग्रूमिंग एसेंशियल पर 25% से 60% के डिस्काउंट पा सकते हैं. सेल में 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पेज से मालूम हुआ है कि ग्राहक सेल में हर दिन के ज़रूरी सामान पर बचत कर सकेंगे. इसके अलावा यहां से Food & Beverages पर 70% तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- Airtel का धमाकेदार ऑफर! ग्राहकों को फ्री में दे रही है 5GB इंटरनेट डेटा, ऐसे पाएं फायदा)

सेल में कई बेहतरीन डील दी जा रही है.
(ये भी पढ़ें- अगले साल से नहीं खरीद पाएंगे Samsung का ये पॉपुलर प्रीमियम स्मार्टफोन! जानें वजह)
Home Essentials पर ऑफर
ग्राहक होम फर्निशिंग के सामान को 79 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Kitchen & Dining को 69 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. होम डेकोर रेंज को 59 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा Bath & Kitchen Fitting को भी 69 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं.