होम /न्यूज /तकनीक /387 में ईयरफोन के साथ Xiaomi के सभी प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है Amazon, आज है आखिरी मौका

387 में ईयरफोन के साथ Xiaomi के सभी प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है Amazon, आज है आखिरी मौका

शियोमी रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट सेल

शियोमी रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट सेल

सेल में आप 17,499 रुपये वाले Xiaomi Mi A2 को मात्र 13,949 रुपये में खरीद सकते हैं

    आज आपको शियोमी के स्मार्टफोन समेत सभी प्रोडक्ट्स बेहद कम दाम में मिल सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनी ने शियोमी के रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट को लेकर सेल का आयोजन किया है जिसमें 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी प्रोडक्ट पर 6 महीने की वारेंटी और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर 5% का एडिशन डिस्काउंट दिया जा रहा है.

    इस सेल में आप शियोमी के स्मार्टफोन, ईयरफोन, एमआई रिस्टबैंड, एमआई राउटर के साथ सभी प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. इसमें आपको Redmi Y2, Xiaomi Mi A2, Redmi 6 Pro, Redmi 5A समेत सभी स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

    ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन का सैमसंग फोन हुआ खराब, Xiaomi ने दिया ऐसा जवाब

    Redmi 6 Pro के 32 GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को आप अमेजन से 9,899 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन को इसी साल 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था वहीं 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये थी. इसके अलावा रिफर्बिश्ड Xiaomi Redmi Y2 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले फोन को आप 10,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की असल कीमत 12,999 रुपये है.

    सेल में आप 17,499 रुपये वाले Xiaomi Mi A2 को मात्र 13,949 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप यश बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर फोन खरीदते हैं तो आपको 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. वहीं आप Redmi 5 के 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप 9,599 रुपये में खरीद सकते हैं.

    ये भी पढ़ेंः Realme U1 की खरीद पर जियो दे रहा है 5,750 रुपये का फायदा, 4.2 TB डेटा भी फ्री

    इन प्रोडक्ट्स के अलावा आप शियोमी के Mi HRX edition band को मात्र 1,089 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी असल कीमत 1,999 रुपये है. इसमें आप एमआई ईयरफोन को 35 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 387 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Mi 3C Router आपको मात्र 773 रुपये में मिल जाएगा जिसकी असल कीमत 1,199 रुपये है.

    ये भी पढ़ेंः
    8,000 रुपये से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीदें Honor के स्मार्टफोन, सिर्फ तीन दिनों तक है ऑफर
    खुशखबरी! अब 48 घंटों में पोर्ट हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर

    Tags: Amazon, Amazon App Store, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें