कंपनी का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति सिर्फ 6 महीने भी बिना फोन के रह लेता है तो उसे 71 लाख रुपये मिल जाएंगे.
स्मार्टफोन की लत पूरी दुनिया के लिए समस्या बन गई है. हर कोई इस से छुटकारा पाने में लगा हुआ है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फोन छोड़ने पर आपको लाखों रुपये भी मिल सकते हैं. जी हां ये सच है 'विटामिन वॉटर' नाम की कंपनी एक साल के लिए फोन छोड़ने वालों को 1 लाख डॉलर (करीब 71,000 रुपये) दे रही है.
कोका कोला के स्वामित्व वाली कंपनी विटामिन वॉटर का वैसे तो स्मार्टफोन से कोई वास्ता नहीं है. लेकिन कंपनी ने अपने मार्केटिंग कैंपेन के लिए स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट किया है. तो आइए जानते हैं क्या है यह पूरा प्लान...
कंपनी ने कहा है कि यह उनको 71 लाख रुपये देगी जो एक साल के लिए अपना स्मार्टफोन पूरी तरह से छोड़ देगा. इसके पीछे मुख्य बात यह जानना है कि क्या कोई बिना किसी फोन के रह सकता है या नहीं. कंपनी इस बात को जानने के लिए कि आप पर लाईडिटेक्टर टेस्ट करेगी और पता लगाएगी कि आपने फोन का इस्तेमाल किया है या नहीं.
अगर आप फोन का इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं, तो आपको प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा. बता दें कि इसमें कोई कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
we tried to get Brandon to make this deal, but he is too busy – will you turn off your phone for a year instead? #NoPhoneForAYear #contest https://t.co/RVTF0gytnv pic.twitter.com/wFFTXl0PBX
— vitaminwater® (@vitaminwater) December 11, 2018
.
Tags: Mobile phines, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi