Reliance Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास कई किफायती रिचार्ज प्लान हैं. जियो का एक सस्ता प्लान 75 रुपये का है. जियो के इस रिचार्ज प्लान में आपको 23 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस रिचार्ज प्लान में आपको फ्री कॉलिंग के साथ डेटा का फायदा मिलता है. आइए जानते हैं कि जियो के इस 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको और क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
कंपनी का यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जिनके लिए डेटा का कम इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स को इस प्लान में 2.5GB डेटा मिलता है. 23 दिनों की है वैलिडिटी वाले इस प्लान मे 200 एमबी का एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. इस तरह ग्राहक पूरे 23 दिनों में 2.5GB+200 एमबी डेटा का इस्तेमाल कर सकता है.
ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन पर 5G सर्विस क्यों नहीं मिल रही, सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर क्या है कारण? जानिए
75 रुपये के इस प्लान में टोटल 50 एसएमएस भी
वहीं, 75 रुपये के इस प्लान में टोटल 50 एसएमएस भी दिए गए हैं. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इस प्लान के साथ यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
जियो के कॉम्प्लिमेंट्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो के कॉम्प्लिमेंट्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके साथ यूजर्स Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Jio, Reliance, Reliance Jio