बीएसएनएल (BSNL) ने अपने प्रीपेड प्लान (prepaid plan) यूज़र्स के लिए एक नए ऑफर का ऐलान किया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) बीएसएनएल ने अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ कुल 90 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी देने का ऐसान किया है. इतना ही इस 2,399 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 3GB डेटा भी मिलता है. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की थी, जो अब बढ़कर 455 दिन हो जाएगी. यानी अब ये 12 महीने की जगह 15 महीने तक चलेगा.
कंपनी ने BSNL हरियाणा के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. पहले इस प्लान में 60 दिन की एडिशनल वैलिडिटी वाले ऑफर के साथ कुल 425 दिन की वैलिडिटी दी जा रही थी. हालांकि इस प्लान को BSNL हरियाणा सर्कल ने लॉन्च किया है. ऐसा हो सकता है कि ये प्लान सभी सर्कल में मौजूद ना हो.
ये लेटेस्ट प्रमोशनल ऑफर 15 जनवरी तक वैलिड है. BSNL के 2,399 रुपये वाले प्लान के दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल एंड STD वॉयस कॉलिंग और रोज 3GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को BSNL ट्यून्स का भी एक्सेस दिया जाता है. इसके अलावा Eros Now का कंटेंट भी ग्राहकों को इस प्लान के साथ ऑफर किया जाता है.
365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
इसके अलावा अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान को ढूंढ रहे हैं तो BSNL 1499 रुपये का भी प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं.
(ये भी पढ़ें- 2022 में WhatsApp पर आ सकते हैं ये 5 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)
यानी आप साल भर रिचार्ज की टेंशन से फ्री रहेंगे. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कुल 24 GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा रोज 100 SMS भी दिए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSNL, Recharge, Tech news