होम /न्यूज /तकनीक /अलविदा! 27 साल बाद आज से बंद हो रहा है Internet Explorer, लोगों ने ट्विटर पर शेयर कीं यादें

अलविदा! 27 साल बाद आज से बंद हो रहा है Internet Explorer, लोगों ने ट्विटर पर शेयर कीं यादें

वेब ब्राउंज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर आज से बंद हो रहा है.

वेब ब्राउंज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर आज से बंद हो रहा है.

GoodBye Internet Explorer: इंटरनेट एक्सप्लोरर, 27 साल पहले 1995 में PC के लिए विंडोज़ 95 के साथ शुरू हुआ था. शुरुआत मे ...अधिक पढ़ें

GoodBye Internet Explorer: माइक्रोसॉफ्ट का पॉपुलर वेब ब्राउंज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर आज (15 जून) से बंद होने जा रहा है. इंटरनेट एक्सप्लोरर, 27 साल पहले 1995 में PC के लिए विंडोज़ 95 के साथ शुरू हुआ था. शुरुआत में इसे इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को पैसे देने होते थे, फिर बाद में इसे सभी के लिए फ्री कर दिया गया था.

90s के समय में हर कंप्यूटर में इंटरनेट एक्सप्लोरर को ही पाया जाता था, और यहीं वजह है कि लोगों की इससे कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं, और यही वजह है कि आज इसके आखिरी दिन में यूज़र्स ने ट्विटर पर अफसोस जाहिर किया है, और तरह-तरह के मीम्स शेयर किए हैं.

(ये भी पढ़ें- काम की बात! सोशल मीडिया पर इन 8 तरीकों से खुद को रख सकते हैं सेफ, सरकार ने दी सलाह!)

(ये भी पढ़ें- WhatsApp यूज़र्स की सबसे बड़ी परेशानी हुई दूर! इस नए फीचर से काम हो जाएगा आसान)

Edge पर मिलेगी सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि इंटरनेट एक्सप्लोरर इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को अब सभी सुविधाएं माइक्रोसॉफ्ट एज पर मिलेंगी, और ये काफी तेज़ और ज़्यादा सिक्योर हैं. खास बात ये है कि माइक्रोसॉफ्ट Edge में यूज़र्स को इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड मिलेगा, जिसमें यूज़र एक्सप्लोरर पर बेस्ट ऐप्स और वेबसाइट का डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं.

Tags: App, Microsoft, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें