विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए खत्म होगा Google Chrome सपोर्ट
नई दिल्ली. गूगल 2023 की शुरुआत में Windows 7 और Windows 8.1 के लिए क्रोम सपोर्ट की सपोर्ट को खत्म कर देगी. गूगल सपोर्ट पेज के अनुसार गूगल अगले साल किसी भी समय विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए क्रोम का अंतिम वर्जन जारी कर देगी. क्रोम का नया वर्जन 110 अगले साल 7 फरवरी 2023 को रोलआउट होने की उम्मीद है. नया वर्जन दोनों पुराने माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट देने वाला अंतिम वर्जन होगा.
बता दें कि विंडोज 7 को पहली बार 2009 में जारी किया गया था और माइक्रोसॉफ्ट ने 2020 में आधिकारिक तौर पर इसके लिए सपोर्ट को समाप्त कर दिया था. हालांकि, डेटा के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम अभी भी बहुत सारे डिवाइसों पर चल रहा है. हाल ही में यह संख्या कम से कम 100 मिलियन होने का अनुमान लगाया गया था.
ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने का सुझाव
सपोर्ट पेज के मुताबिक क्रोम विंडोज 7 और विंडोज 8.1 पर 110 वर्जन बाद में भी काम करता रहेगा. लेकिन, उसे भविष्य में कोई अपडेट वर्जन नहीं मिलेगा. पेज में कहा गया है कि अगर आप वर्तमान में विंडोज 7 या विंडोज 8.1 पर हैं, तो हम आपको जल्द से जल्द उन्हें अपग्रेड करने का सुझाव देते. इससे आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे और लेटेस्ट क्रोम फीचर और सुरक्षा सुधारों का भी लाभ उठा सकेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट भी खत्म करेगी सपोर्ट
इस बीच माइक्रोसॉफ्ट ने भी घोषणा की है कि वह 10 जनवरी, 2023 को विंडोज 7 एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट (ESU) और विंडोज 8.1 के लिए सपोर्ट खत्म कर देगी. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि फिलहाल विंडोज 8.1 चलाने वाले कंप्यूटर काम करना जारी रखेंगे, लेकिन कंपनी इसके लिए किसी भी तरह के टेक्निकल सपोर्ट नहीं देगी.
मैलवेयर का खतरा
कंपनी का कहना है कि विंडोज 8.1 यूजर्स नए ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के पात्र होंगे, लेकिन उन्हें ESU नहीं मिलेगा. कंपनी का कहना है कि अर आप सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट के बिना विंडोज 8.1 का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस आपका डिवाइस पर मैलवेयर का खतरा बढ़ जाएगा.
.
Tags: Google, Google chrome, Tech news, Tech News in hindi
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!