होम /न्यूज /तकनीक /Google ने थर्ड पार्टी कुकीज को ब्लॉक करने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए क्या है यह और क्या हैं इसके नुकसान

Google ने थर्ड पार्टी कुकीज को ब्लॉक करने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए क्या है यह और क्या हैं इसके नुकसान

Google ने  थर्ड पार्टी कुकीज को ब्लॉक करने की समय सीमा बढ़ाई

Google ने थर्ड पार्टी कुकीज को ब्लॉक करने की समय सीमा बढ़ाई

गूगल ने क्रोम ब्राउजर में थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कुकीज को ब्लॉक करने की अपनी योजना में देरी होने की घोषणा की है. गूगल ने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गूगल ने थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कुकीज ब्लॉक करने की योजना में देरी होने की घोषणा की है.
गूगल ने कुकीज को ब्लॉक करने की समय सीमा को 2024 तक बढ़ा दिया है
इससे पहले कंपनी ने इसे 2023 तक आगे बढ़ाया था.

नई दिल्ली. गूगल ने क्रोम ब्राउजर में थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कुकीज को ब्लॉक करने की योजना में देरी होने की घोषणा की है. कंपनी 2022 तक अपने ब्राउजर से थर्ड पार्टी कुकीज से छुटकारा पाने की योजना बना रही थी, लेकिन बाद में इसे 2023 तक आगे बढ़ा दिया गया था. गूगल ने अब क्रोम में कुकीज को ब्लॉक करने की समय सीमा को 2024 तक बढ़ा दिया है.

गूगल ने कहा है कि उसे डेवलपर्स, पब्लिशर्स, मार्केटर्स और रेगुलेटर्स से प्रतिक्रिया मिली है और उन्होंने क्रोम में थर्ड-पार्टी कुकीज को डिसेबल करने से पहले मूल्यांकन करने के साथ-साथ नई तकनीकों का ट्रायल करने के लिए और समय मांगा गया है. बता दें कि प्राइवेसी सैंडबॉक्स एंड्रॉयड पर प्राइवेसी को और मजबूत करेगा.

नई समय सीमा पर Google का बयान
गूगल प्राइवेसी सैंडबॉक्स के उपाध्यक्ष एंथनी शेवेज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हमें जो सबसे कंसिस्टेंट फीडबैक मिली है. उसमें क्रोम से थर्ड पार्टी कुकीज को हटाने से पहले नई प्राइवेसी सैंडबॉक्स तकनीकों का मूल्यांकन और परीक्षण करने के लिए अधिक समय की मांग की गई है. यह फीडबीक सीएमए के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि प्राइवेसी सैंडबॉक्स प्रभावी, प्राइवेसी-संरक्षण तकनीक प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें- Google Maps में स्ट्रीट व्यू सर्विस शुरू, जानिए Android और iPhone पर कैसे करें इस्तेमाल

2024 की दूसरी छमाही से समाप्त होगी कुकीज
उन्होंने बताया कि यूजर्स को ट्रायल में शामिल करने से पहले उन्हें एक संकेत मिलेगा, जिससे उन्हें अपनी पार्टीसिपेशन को मैनेज करने का विकल्प मिलेगा. शेवेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्राइवेसी सैंडबॉक्स 2023 के तीसरी तिमाही तक API शुरू हो जाएगी और क्रोम में उपलब्ध होगी. यह 2024 की दूसरी छमाही में क्रोम में थर्ड-पार्टी कुकीज को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना शुरू कर देगी.

प्राइवेसी सैंडबॉक्स क्या है
प्राइवेसी सैंडबॉक्स थर्ड पार्टी कुकीज और क्रॉस-साइट ट्रैकिंग पहचानकर्ताओं, फिगरप्रिंटिंग और अन्य गुप्त तकनीकों के विकल्पों को विकसित करने के लिए इकोसिस्टम के साथ सहयोग करने का एक इनिशेटिव है. Google पिछले कुछ वर्षों से नई तकनीकों पर काम कर रहा है और हाल ही डेवलपर्स के ट्रायल के लिए क्रोम ने कुछ टेस्ट जारी किए थे. गूगल का प्राइवेसी सैंडबॉक्स सॉल्यूशन थर्ड पार्टी के साथ यूजर्स शेयरिंग को सीमित करेगा और विज्ञापन आईडी सहित क्रॉस-ऐप पहचानकर्ताओं के बिना काम करेगा. प्राइवेसी सैंडबॉक्स एंड्रॉयड पर गोपनीयता को भी मजबूत करेगा.

क्या है थर्ड पार्टी कुकीज
थर्ड पार्टी कुकीज एख ऐसी कुकीज है, जो थर्ड के जरिये ब्राउजर में आती है और यूजर्स की एक्टिविटीज पर नजर रखती है. इससे यूजर्स के डेटा का दुरूपयोग हो सकता है. कुकीज का इस्तेमाल वेबसाइट ट्रैकिंग के लिए होता है. कभी कभी Session Management के लिए भी Cookies का उपयोग होता है. जहां एक तरफ कुकीज यूजर्स के लिए नुकासनदेह है, वहीं इसके कई फायदे भी हैं. कुकीज की मदद से कंपनिया अपने यूजर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा Interact कर सकती हैं. इसके जरिए कंपनिया यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस दे सकती है.

Tags: Google, Google chrome, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें