कैलिफोर्निया. दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के कारण गूगल (Google) ने 10 जनवरी 2022 से रिटर्न टू ऑफिस प्लान (Return-to-Office Plan) को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है. अल्फाबेट इंक की कंपनी Google ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से वैश्विक स्तर पर खतरा बढ़ा है. ऐसे में कंपनी अनिवार्य टीकाकरण के नियमों के बीच फिलहाल अभी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) मोड पर ही काम करेगी.
Google ने अगस्त में कहा था कि वह नए साल में 10 जनवरी से हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करेगा. जिसके बाद वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी खत्म हो जाएगी. गुरुवार को Google के अधिकारियों ने कर्मचारियों से कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए रिटर्न टू ऑफिस प्लान पर अभी अमल नहीं किया जाएगा. आगे की परिस्थितियों को देखने के बाद ही रिटर्न टू ऑफिस प्लान पर कोई फैसला लिया जाएगा.
कंप्यूटर और कार के दीवाने हैं ट्विटर के नए CEO, दोस्तों को पता था पराग अग्रवाल हैं सबसे अलग
बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद हाल के हफ्तों में लगभग 40% अमेरिकी कर्मचारी ऑफिस लौटे हैं. लेकिन अब ओमिक्रॉन के कारण फिर से वर्क फ्रॉम होम जैसे हालात हो गए हैं. कोरोना महामारी के दौरान Google अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहने वाली पहली कंपनियों में से एक थी. गूगल के लगभग 60 देशों में 85 ऑफिस हैं.
कैलिफोर्निया में है गूगल का हेडक्वॉर्टर
अमेरिका के कैलिफोर्निया में मौजूद Mountain View नाम के शहर में google का हेडक्वॉर्टर है, जो बहुत ही शानदार बना हुआ है. 26 अकड़ के एरिया में बने इस ऑफिस का नाम Google Plex है. google और complex शब्द को मिलाकर ये नाम तय किया गया है.
Google ड्राइव पर आसानी से कैसे अपलोड कर सकते हैं फाइल और फोल्डर, यहां जानें आसान तरीका…
दुनिया का सबसे फेमस सर्च इंजन गूगल की शुरुआत एक गैराज से हुई थी. अब दुनिया की सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक गूगल अपने कर्मचारियों को बड़ी सैलरी तो देती है, लेकिन अगर इसकी सुविधाओं को देखा जाए तो यह किसी जन्नत से कम नहीं है. पिछले कुछ सालों में ही गूगल ने इंटरनेट यूजर्स के बीच अपनी खास जगह बना ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Google, Google Doodle, Google program, Omicron