गूगल ने अपने क्रोम ऐप्स (Google Chrome Apps) को बंद करने का ऐलान कर दिया है. गूगल ने इसको लेकर टाइमलाइन शेयर की है और बताया है कि यह जून, 2022 में सभी प्लैटफॉर्म से हटा दिया जाएगा.
9टू5 गूगल के मुताबिक, गूगल क्रोम वेब स्टोर पर जल्द ही नए सबमिशन भी नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि Google क्रोम ऐप्स को बंद किया जा रहा है.
जारी की गई टाइमलाइन के मुताबिक, गूगल यह कदम मार्च 2020 से उठाएगी यानी तब से इसके सबमिशन बंद कर दिए जाएंगे.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp की प्राइवेट चैट को आसानी से छुपा सकते हैं आप, नहीं देख पाएगा कोई और...)

क्रोम ऐप्स के बंद होने की टाइमलाइन
जानकारी के लिए बता दें कि सबमिशन बंद होने पर डेवेलपर्स इस प्लेटफॉर्म पर नए ऐप्स नहीं ला सकेंगे. हालांकि पुराने ऐप्स अभी भी चलते रहेंगे और खास बात ये है कि मौजूदा ऐप्स में डेवेलपर्स जून 2022 तक अपडेट दे सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- Jio प्लान! सिर्फ 129 रुपये के रिचार्ज पर महीने भर करें अनलिमिटेड फ्री कॉल, डेटा का फायदे भी..)

क्रोम ऐप्स
क्या है Google Chrome Apps
गूगल क्रोम ऐप्स एक वेब बेस्ड ऐप्स है, जिसे क्रोम में इंस्टॉल किया जाता है, और यह बिलकुल फोन की ऐप की तरह काम करती है. गूगल का कहना है कि इस सपोर्ट जून 2020 से Windows, Mac और Linux जैसे सभी जगहों से बंद कर दिया जाएगा जाएगा. हालांकि एजुकेशन और एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए इसका सपोर्ट दिसंबर 2020 तक दिया जाएगा.
(ये भी पढ़ें- 40 घंटे चलती है Motorola के इस स्मार्टफोन की बैटरी, पहले से हुआ और भी सस्ता...)
जानकारी के लिए बता दें कि आम तौर पर गूगल क्रोम ऐप्स लोगों के बीच इतनी पॉपुलर नहीं है. गूगल क्रोम का एक अपना स्टोर हैं जहां यह ऐप्स उपलब्ध हैं. गूगल क्रोम में एक्स्टेंशन्स भी होते हैं जो गूगल क्रोम ऐप्स जैसे ही काम करती हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Google, Google apps, Google program, Tech news
FIRST PUBLISHED : February 02, 2020, 10:33 IST