Google ने नया AI टूल किया लॉन्च
नई दिल्ली. हाल ही में OpenAI ने अपना चैटबॉट ChatGTP लॉन्च किया था. यह लॉन्चिंग के बाद से चर्चाओं में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में यह गूगल को भी बर्बाद कर देगा. इस बीच गूगल ने भी अपना नया एआई टूल Google AI MusicLM पेश कर दिया है. इसकी मदद से लोग लिखे हुए किसी भी टेक्स्ट को म्यूजिक में बदल सकते हैं. यह ChatGTP से कई मायने में अलग है.
बता दें कि ChatGTP के जरिए आप टेक्स्ट लिखकर उसे स्टोरी में बदल सकते हैं. वहीं, गूगल का नया आई सिस्टम लिखे हुए टेक्स्ट को सैकंडों में म्यूजिक बदला सकता है. Google रिसर्चर ने म्यूजिक बनाने के लिए बनाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल से संबधित एक पेपर पब्लिश किया है.
यह भी पढ़ें- ChatGPT की मदद से घर बैठे करें ये काम, कम मेहनत में होगी मोटी कमाई
आमतौर पर MusicLM दो तरीकों से काम करता है. पहले यह ऑडियो टोकन का Sequence बनाता है और उन्हें ट्रैनिंग के लिए कैप्शन के साथ सिमेंटिक टोकन में मैप करता है. दूसरा भाग यूजर्स कैप्शन और/या इनपुट ऑडियो प्राप्त करता है और साउंड टोकन जनरेट करता है. यह सिस्टम साउंडस्ट्रीम और मुलान जैसे अन्य कंपोनेंट के साथ-साथ AudioLM नाम के AI मॉडल पर निर्भर करता है.
गूगल ने जारी किए सैंपल
गूगल का दावा है कि MusicLM पिछले AI म्यूजित जनरेटर को ऑडियो क्वालिटी और टेक्स्ट डिटेल पर बेहतर तरीके से काम करता है. गूगल ने इसके कई सैंपल को अपलोड किया गया है. इन सैंपल को MusicCaps कहा जा रहा है. इसके अलावा इस नए गूगल एआई सिस्टम में जोनर, वाइब और स्पेसिफिक इंस्ट्रूमेंट्स भी शामिल किए गए हैं.
बेहतर म्यूजिक करेगा तैयार
रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स इससे 24kHz पर म्यूजिक क्रिएट कर सकते हैं. यूजर्स जितने क्लियर और बेहतर ढंग से इंस्ट्रक्शन देंगे. यह उतना ही बेहतर क्वालिटी का म्यूजिक तैयार करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Google, Technology
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु