फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम को टक्कर देने के लिए गूगल ने भी शुरू किया गूगल शॉपिंग, जानें कैसे किन-किन प्रोडक्ट पर मिल रहा है डिस्काउंट
ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए एक तरफ जहां फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां आये दिन नए-नए सेल का आयोजन कर रही हैं. वहीं अब दूसरी तरफ गूगल ने भी ऑनलाइन शॉपिंग में अपनी दावेदारी पेश करते हुए गूगल शॉपिंग वेबसाइट की शुरुआत की है. इसमें आप मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से लेकर फैशन, स्किन केयर तक के सभी प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन से प्रोडक्ट को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं...
मोबाइल: सबसे पहले अगर हम बात करें मोबाइल्स की तो गूगल शॉपिंग पर Redmi Note 5 Pro आपको सिर्फ 13,999 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा आप यहां से मात्र 10,999 Honor 9n स्मार्टफोन घर मंगा सकते हैं. बता दें कि आपको यहां और भी स्मार्टफोन्स पर भरी डिस्काउंट मिल जाएगा. प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें....
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का सैमसंग फोन हुआ खराब, Xiaomi ने दिया ऐसा जवाब
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट: गूगल स्मार्टफोन्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को भी बेहद सस्ते कीमत में बेच रहा है. आप गूगल शॉपिंग से सिर्फ 649 रुपये में 16GB का पेनड्राइव खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां से मात्र 4,999 रुपये में वाटर प्रूफ JBL - Endurance DIVE खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप यहां से सिर्फ 12,990 रुपये Acer का लैपटॉप खरीद सकते हैं. प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें....
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर जल्द आने वाले हैं ये 6 शानदार फीचर्स, चैटिंग करना होगा और भी मजेदार
स्किन केयर: गूगल द्वारा शुरू किये गये गूगल शॉपिंग से अगर आप स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां सिर्फ 45 रुपये में हिमालया का हर्बल पिम्पल क्रीम मिल जाएगा. इतना ही नहीं आप यहां से चाहें तो 127 रुपये में हिमालया का हर्बल मेंज क्रीम मंगा सकते हैं. बता दें कि आपको यहां ऐसे और भी कई प्रोडक्ट सस्ते दाम में मिल जाएंगे. प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें....
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! अब 48 घंटों में पोर्ट हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर
हेल्थ प्रोडक्ट: अगर आप सस्ते दाम में बॉडी गेनर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे यहां से मात्र 2,199 रुपये खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आप यहां से हिमालया का आयरन टेबलेट सिर्फ 249 रुपये में मंगा सकते हैं. प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें....
.
Tags: Amazon, Flipkart, Google, Tech news, Tech news hindi
जब The Great Khali ने भारतीय रेसलर को पिटने से बचाया, चैंपियनशिप जीतने में की मदद, देश का सिर किया था ऊंचा
भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है? जमकर लगते हैं चौके-छक्के, बन चुके हैं 5 अनोखे रिकॉर्ड
PHOTOS: भोपाल के इस ढाबे पर लगती थीं शराब की अवैध महफिलें, बुलडोजर ने कर दिया तहस-नहस, 42 लोगों पर FIR