गूगल ने कहा है कि वह अपनी पिक्सल 6 सीरीज के साथ 30 वाट फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन (30W Fast Charging Solution) नहीं दे रही है.
नई दिल्ली. गूगल ने अपने स्मार्टफोन्स पिक्सल 6 (Pixel 6) और पिक्सल 6 प्रो (Pixel 6 Pro) के बारे में एक महत्वूपर्ण सूचना शेयर की है. गूगल ने कहा है कि वह अपने इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ 30 वाट फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन (30W Fast Charging Solution) नहीं दे रही है. अभी तक आई कई सारी खबरों में यह बताया गया है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ 30 वाट का फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन ऑफर कर रही है. लेकिन कंपनी के ताजा बयान के बाद पुख्ता हो गया है कि ऐसा नहीं है, बल्कि कुछ भ्रामक जानकारियां फैली हुई हैं.
अपनी एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने कहां है कि वह अपने दोनों स्मार्टफोन के साथ 30 वाट चार्जिंग सॉल्यूशन नहीं दे रही, इसके बावजूद भी यूजर 30 वाट चार्जर पा सकते हैं. जिन लोगों को मालूम नहीं है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पिक्सल 6 सीरीज में बॉक्स के साथ चार्जर नहीं दिया जाता. कंपनी अलग से 30 वाट का फास्ट चार्जर बेचती है. इसी को लेकर कई रिव्यूअर्स को लगा कि कंपनी 30 वाट का फास्ट चार्जर साथ में दे रही है और मार्केट में भ्रम की स्थिति बन गई.
ये भी पढ़ें – इस चिप से 320 MP फोटो खींचेंगे स्मार्टफोन, 5G पर मिलेगी 7GBPS की सुपर स्पीड!
पहले तेज, फिर धीमी हो जाती है चार्जिंग
हालांकि गूगल ने बताया है कि पिक्सल 6, 21 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और पिक्सल 6 प्रो 23 वाट फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आता है. कंपनी ने कहा है कि चार्ज रेट अथवा चार्ज होने की गति अलग-अलग चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि बैटरी सेल्स और सिस्टम डिजाइन, तापमान, सिस्टम यूसेज़ और चार्जिंग स्टेज. जब फोन की बैटरी काफी कम रह जाती है तब पिक्सल 6 सीरीज के स्मार्टफोन अपने अधिकतम लेवल मतलब 21 वाट और 23 वाट की स्पीड पर चार्ज होते हैं. तब ये 50 प्रतिशत चार्ज करने में 30 मिनट का समय लेता है.
आधे घंटे मतलब 30 मिनट के बाद, बैटरी के 80 प्रतिशत तक पहुंचने में चार्जिंग रेट धीमा हो जाता है. और 80 से 100 प्रतिशत तक ये चार्जिंग रेट और भी स्लो हो जाता है. ऐसा इसलिए है, ताकि बैटरी की लाइफ को बढ़ाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Google, Portable gadgets, Smartphone