सैन फ्रांसिस्को. टेक दिग्गज Google ने अपने पासवर्ड मैनेजर को अपडेट करने का ऐलान किया है, ताकि यूजर्स इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकें. साथ ही इस अपडेट से पासवर्ड सिक्योरिटी और अधिक मजबूत होगी. नए अपडेट के जरिए यूजर्स अपने एंड्रॉयड होम स्क्रीन पर Google पासवर्ड मैनेजर का शॉर्टकट बना सकेंगे. कंपनी ने 30 जून को यह अपडेट रोल आउट करना शुरू किया था.
अपडेट के बाद यूजर्स Chrome ब्राउजर और एंड्रॉयड पर खुद से ही पासवर्ड जोड़ सकेंगे. यह फीचर डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर के साथ एंड्रॉयड फोन्स पर भी काम करेगा. नया अपडेट पासवर्ड मैनेजर को क्रोम और एंड्रॉयड पर एक जैसा इंटरफेस देगा. गूगल का कहना है कि इस नई अपडेट के साथ यूजर्स को पहले से भी ज्यादा बेहतर पासवर्ड प्रोटेक्शन मिलेगा.
एक टैप पर पासवर्ड तक पहुंच
इस संबंध में क्रोम के प्रोडक्ट मैनेजर अली सर्राफ ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि इस रिलीज के साथ हम एक सरल और यूनिफाइड मैनेजमेंट एक्सीपीरियंस पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास एक ही साइट या ऐप्स के लिए एक से ज्यादा पासवर्ड हैं, तो हम उन्हें ऑटोमैटिकली ग्रुप में कर देंगे और आपकी सुविधा के लिए आप अपने एंड्रॉयड होम स्क्रीन पर एक टैप से अपने पासवर्ड तक पहुंच सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Paytm लाया नए फीचर वाला अपडेटेड Photo QR, समझिए क्या हैं फायदे और कैसे इस्तेमाल करें?
यूनीक और मजबूत पासवर्ड बनाने में मिलेगी मदद
कंपनी ने कहा कि Google पासवर्ड मैनेजर सभी प्लेटफार्मों पर यूनीक और मजबूत पासवर्ड बना सकता है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने में मदद करता है कि वेब ब्राउज करते समय उनके पासवर्ड से समझौता नहीं किया जाए. सर्राफ ने कहा, “हम इसके विस्तार पर लगातार काम कर रहे हैं, यही कारण है कि जब आप क्रोम को अपने ऑटोफिल प्रोवाइडर्स के रूप में सेट करते हैं, तो हम आपको अपने iOS ऐप्स के लिए पासवर्ड जेनरेट करने की मौका दे रहे हैं.
कमजोर और रीयूज पासवर्ड करेगा चिह्नित
यूजर्स अब अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं. जब आप किसी साइट में अपने पासवर्ड दर्ज करते हैं तो क्रोम ऑटोमैटिकली उनके पासवर्ड की जांच करेगा. कंपनी ने कहा कि वह अब न केवल कॉम्प्रमाइज किए गए क्रेडेंशियल्स बल्कि एंड्रॉयड पर कमजोर और रीयूज किए गए पासवर्ड को भी चिह्नित करेगी.
यूजर्स ठीक कर सकेंगे पासवर्ड
अगर Google यूजर्स को पासवर्ड के बारे में चेतावनी देता है, तो वे अब एंड्रॉयड पर कंपनी की ऑटोमैटिक पासवर्ड चेंज फीचर की मदद से बिना किसी परेशानी के उन्हें ठीक कर सकते हैं. अधिक से अधिक लोगों की सुरक्षा करने के लिए कंपनी Android, Chrome OS, iOS, Windows, MacOS और Linux पर सभी Chrome यूजर्स के लिए अपनी कॉम्प्रमाइज पासवर्ड वार्निंग का विस्तार कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Google, Google apps, Tech news, Tech News in hindi
Nayanthara Photo: पहले विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा फिर वाइफ नयनतारा के माथे को चूम पति ने लुटाया प्यार
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा, -20 डिग्री से कम था तापमान
Airtel के 519 रुपये, 779 रुपये में हर दिन मिलता है 1.5GB डेटा, जानें कितना है दोनों प्लान में अंतर