होम /न्यूज /तकनीक /8 मई को लॉन्च होंगे Google के दो नए स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स

8 मई को लॉन्च होंगे Google के दो नए स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL में कई कमाल के फीचर होने वाले हैं जो लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं...

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL में कई कमाल के फीचर होने वाले हैं जो लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं...

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL में कई कमाल के फीचर होने वाले हैं जो लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं...

    गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को 8 मई को लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन को 7 मई (8 मई) से अमेरिका में शुरु होने वाले Google 2019 I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया जाएगा. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है जिसमें “Something big is coming to the Pixel universe” टैगलाइन लिखी गई है.

    इन दोनों स्मार्टफोन्स को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर बोनिटो (Bonito) और सर्गो (Sargo) के सिक्रेट नाम (कोड नाम) से कुछ समय पहले ही लिस्ट किया गया है. खबरों के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स को Android Q बीटा रिलीज के साथ भी देखा गया था.

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp का यूज़र्स को तोहफा, अब पहले से ज़्यादा Stickers का कर सकेंगे इस्तेमाल

    फोन्स के फीचर की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में नॉच फीचर की जगह प्लास्टिक का बेजल मिलेगा. साथ ही इसके ऊपर की तरफ ऑडियो जैक मिलेगा. फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. इसके अलावा Google Pixel 3a में 5.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और Google Pixel 3a XL में 6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है.

    इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो Google Pixel 3a में स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट प्रोसेसर और Google Pixel 3a XL में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन्स को 4 जीबी RAM और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें पावर देने के लिए 2,915 mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन को एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है और बाद में इसे एंड्रॉयड क्यू अपडेट मिलेगा.

    ये भी पढ़ेंः उम्मीद से सस्ता हो सकता है OnePlus 7 Pro, लीक हुई भारतीय कीमत

    कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. इसके अलावा Google Pixel 3a और Pixel 3a XL की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel 3 और Google Pixel 3XL से कम होगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स को 35,000 रुपये के बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें -Jio सिम वालों को फायदा, फोन पर फिल्में देखते हुए बचाएं इंटरनेट डेटा

    Tags: Google, Google apps, Google Pixel, Tech news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें