होम /न्यूज /तकनीक /Google Pixel 7a जल्द लॉन्चिंग के लिए तैयार, कैमरा और बैटरी दोनों ऐसे कि मज़ा आ जाएगा

Google Pixel 7a जल्द लॉन्चिंग के लिए तैयार, कैमरा और बैटरी दोनों ऐसे कि मज़ा आ जाएगा

प्रतीकात्मक तस्वीर. Google Pixel 6a

प्रतीकात्मक तस्वीर. Google Pixel 6a

गूगल पिक्सल 7a का यूज़र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द पेश किया जाएगा. फोन के स्पेसिफ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गूगल का ये नया फोन भी Google Pixel 6a की तरह एक मिड रेंज का फोन हो सकता है.
गूगल पिक्सेल 7a का चिपसेट पिछले फोन की तरह Tensor G2 ही होगा.
पिक्सेल 7a का लुक गूगल पिक्सेल 7 से काफी मिलता जुलता होगा.

गूगल के नए पिक्सेल 7a को लेकर चर्चा तेज़ हो रही है. लेकिन लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. हर साल होने वाली डेवलेपर्स कॉन्फ्रेंस गूगल i/o 2023 में गूगल सिर्फ ये फोन ही नहीं इसके अलावा भी कुछ और गेजेट्स को पेश कर सकता है.

गूगल का ये नया फोन भी Google Pixel 6a की तरह एक मिड रेंज का फोन हो सकता है. पिक्सल 6a को गूगल ने पिछले साल की कॉन्फ्रेंस में लॉन्च करने की घोषणा की थी. जो जुलाई 2022 में रिलीज किया था. इस साल ये कॉन्फ्रेंस 10 मई को हो सकती है.

ये भी पढ़ें- दीवार से कितनी दूरी पर होनी चाहिए आपकी फ्रिज? सालों से सबके घरों में है, लेकिन 99% लोगों को नहीं होगा मालूम

लीक हुई जानकारी से पता चला है कि RAM भी अपग्रेड होगी और कैमरा डिजाइन भी बिलकुल अलग होगा. पता चला है कि गूगल पिक्सेल 7a का चिपसेट गूगल पिक्सेल 7 और गूगल पिक्सेल 7 Pro की तरह ही Tensor G2 होगा.

मिलेगी 5W की वायरलेस चार्जिंग
ये फोन 5W तक की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. कैमरे के तौर पर इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी होगा. 9to5 गूगल की रिपोर्ट में किया गया है. एक ट्विटर यूजर Debayan Roy (Gadgetsdata) ने भी फोन की कुछ इमेज शेयर की हैं. जिससे फोन के डिजाइन का पता लगा है.

ये भी पढ़ें- आपकी गर्लफ्रेंड WhatsApp पर किससे करती है ज्यादा बातें? खुद वॉट्सऐप खोलता है राज, तरीका काफी आसान

ट्विटर पर शेयर की गई फोटो को देख कर ऐसा लगता है कि पिक्सेल 7a का लुक गूगल पिक्सेल 7 से काफी मिलता जुलता होगा. ट्विटर यूजर के मुताबिक इस फोन में 6.1 इंच का FHD+ 90Hz OLED, टेन्सर G2 , LPDDR5 RAM, UFS 3.1, 64 मेगापिक्सल  IMX787 + 12 मेगापिक्सल UW, 5W वायरलेस चार्जिंग और एंड्रॉयड 13 मौजूद है. ये भी माना जा रहा है कि नए डिवाइज में 128 GB का स्टोरेज और 8GB RAM होगी.

Tags: Google, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें