होम /न्यूज /तकनीक /गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया Google Pixel Fold फोन, जानिए कब होगा लॉन्च?

गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया Google Pixel Fold फोन, जानिए कब होगा लॉन्च?

गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया Google Pixel Fold फोन

गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया Google Pixel Fold फोन

Google Pixel Fold को FoneArena की बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है. इससे पता चलता है कि कंपनी फोन को जल्द ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गूगल जल्द ही अपने पिक्सल फोल्ड फोन को बाजार में पेश कर सकती है.
Google Pixel Fold स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है.
गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन Tensor G2 चिप से लैस होगा.

नई दिल्ली. गूगल का Pixel Fold फोन काफी समय से चर्चा में है. कंपनी द्वारा स्मार्टफोन लिस्ट करने से पहले सोशल मीडिया पर अफवाहें आती रहीं. हालांकि, अब Google Pixel Fold को FoneArena की बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है. इसका मतलब है कि गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही बाजारों में पहुंचेगा. कथित तौर पर इस स्मार्टफोन को एक आंतरिक कोडनेम ‘फेलिक्स’ के तहत विकसित किया जा रहा है.Google Pixel Fold के लीक कुछ हफ्ते पहले वेब पर सामने आए थे. लीक में इसकी विशेषताओं और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई थी.

माना जा रहा है कि Google का फोल्डेबल स्मार्टफोन Tensor G2 चिप से लैस होगा. इस चिप में 2.85 GHz पर क्लॉक किए गए हाई परफोर्मेंस कोर और 1.8 GHz पर क्लॉक किए गए चार परफोर्मेंस बूस्टर कोर शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, Tensor G2 प्रोसेसर माली-G710 ग्राफिक्स यूनिट का भी इस्तेमाल करता है।.

ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है फोन
एक नए लीक के मुताबिक स्मार्टफोन को पिक्सेल फोल्ड कहा जा सकता है. FrontPageTech की एक रिपोर्ट में आगामी स्मार्टफोन के कथित रेंडर भी शेयर किए गए हैं. लीक हुई तस्वीरों में गूगल का फोल्डेबल फोन ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में दिख रहा है.फोन की आउटर स्क्रीन पर कैमरा कटआउट देखा जा सकता है, जबकि पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. हालांकि, कैमरा बार मौजूदा Pixel 7 और Pixel 7 Pro की तरह किनारों तक नहीं जाता है.

यह भी पढ़ें- Pixel 6 से कितना अलग है Pixel 7 और क्या हैं दोनों डिवाइस में अंतर? जानिए

मिल सकता है फिंगरप्रिंट स्कैनर
फोन के पावर बटन को साइड में देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि यह टॉप पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लगाया गया है. फोन में दो स्पीकर हैं. उनमें से एक को टॉप में ऐज पर रखा गया है, जबकि दूसरे को निचले किनारे पर रखा गया है. ऐसा लगता है कि सिम ट्रे को फोन के निचले हिस्से में रखा गया है. दूसरे आधे निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देखा जा सकता है.

कितनी होगी कीमत?
रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन की कीमत 1,799 डॉलर (लगभग1.45 लाख रुपये) हो सकती है. कहा जा रहा है कि Google Pixel Fold गूगल के अपने Tensor चिपसेट द्वारा संचालित होता है. हालांकि, इसके Android 13L के साथ आने की संभावना है. आगामी Google पिक्सेल फोल्ड मई 2023 में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल फोन की लॉन्चिंग को लेकर Google ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Tags: Samsung, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें