ग्राहक गूगल Meet के प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल 30 सितंबर तक कर सकते हैं,
गूगल (Google) ने अपनी पॉपुलर ऐप हैंगआउट्स (Hangouts) से एक ज़रूरी फीचर हटा दिया है. टेक दिग्गद गूगल ने बताया कि मैसेजिंग सर्विस (google messaging service) हैंगआउट पर अब यूज़र्स को लोकेशन शेयरिंग (location sharing feature) का फीचर नहीं मिलेगा. कंपनी का कहना है कि Google Hangout में ये फीचर बहुत ही बेसिक है और वह गूगल मैप की तरह रियल टाइम ट्रैकिंग देने में सक्षम नहीं है.
यूज़र्स को ये फीचर टेक्सट फाइल के नीचे, स्टिकर के बगल में मिलता था. यूज़र्स को इसे सर्च करके और फिर मैप लोकेशन भेजनी होती थी. एक बार सेंट होने के बाद फुल-स्क्रीन मैप में नियरबाई प्लेस के साथ आपकी करेंट लोकेशन दिखने लगती थी.
(ये भी पढ़ें- Xiaomi के इस 4 कैमरे वाले फोन की दीवानगी, कुछ सेकेंड में बिक गया पूरा स्टॉक)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Google, Google apps