चैटजीपीटी को लेकर गूगल मैनेजमेंट में भी है हलचल
नई दिल्ली. कुछ समय पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई थी कि गूगल मैनेजमेंट में Open AI के ChatGPT को लेकर काफी हलचल है. मैनेजमेंट को अपने सर्च बिजनेस के लिए ChatGPT से खतरा महसूस हो रहा है. इसलिए खुद सीईओ सुंदर पिचाई ने कई दौर की बैठकें भी की थी. इस बीच Gmail के क्रिएटर Paul Buccheit का बयान भी खूब चर्चा में है. पॉल ने कहा है कि नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल सर्च इंजन दिग्गज गूगल को अगले दो सालों में खत्म कर सकता है.
पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसे ChatGPT 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने एक्सेस कर लिया था. ये AI टूल गूगल की तुलना में काफी पावरफुल है. क्योंकि, गूगल के सर्च रिजल्ट्स लिंक पर बेस्ड होते हैं. लेकिन, चैटजीपीटी बहुत आसान सी भाषा में कठिन विषयों को भी समझा देता है. इसकी भाषा बिल्कुल भी मशीनी नहीं लगती.
ट्वीट्स में पॉल कही ये बात
जीमेल के क्रिएटर Paul Buccheit ने ट्वीट्स की एक सीरीज में कहा है कि गूगल एक या दो साल में पूरी तरह खत्म हो सकता है. AI सर्च इंजन रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा. यहीं से कंपनी सबसे ज्यादा पैसा कमाती है. अगर कंपनी AI पर महारत हासिल कर भी ले तब भी कंपनी अपने व्यवसाय के सबसे मूल्यवान हिस्से को नष्ट किए बिना इसे पूरी तरह से डिप्लॉय नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें: ChatGPT के आदी हुए एशिया के सबसे अमीर इंसान, बोले- इसके खतरे भी, रेस हो चुकी है शुरू
पॉल ने विस्तार से बताया कि चैट जीपीटी सर्च इंजनों के साथ वही करेगा जो गूगल ने Yellow Pages (गूगल सर्च इंजन से पहले मौजूद इंफॉर्मेशन डायरी) के साथ किया था और AI सर्च इंजन रिजल्ट पेज को एलिमिनेट भी करेगा, जहां से गूगल जैसे सर्च इंजन अपना सबसे ज्यादा पैसा बनाते हैं.
पॉल ने कहा कि भले ही Google जैसे सर्च इंजन ने OpenAI- बेस्ड AI मॉडल का अपना वर्जन बनाकर AI तक अपनी पकड़ मजबूक कपरने की कोशिश की है. लेकिन वे अपने व्यवसाय के सबसे मूल्यवान हिस्से को नष्ट किए बिना इसे पूरी तरह से तैनात नहीं कर पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Google, Tech news, Tech news hindi
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया