नई दिल्ली. आजकल साइबर और फिशिंग अटैक के बढ़ते मामलो को देखते हुए गूगल ने अब यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बढ़ावा देने के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन को शुरू कर रहा है. अपने सोशल मीडिया डेटा की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को फ़िशिंग हमलों से बचाने के लिए 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन को इस्तेमाल करना चाहिए. यदि यूजर अपने अकाउंट को सही तरीके से कॉन्फ़िगर करते है, तो गूगल अपने आप उन यूजर्स को इस फीचर के लिए इनरोल कर सकेगा. गूगल ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की कि अब यूजर्स को अपने गूगल एकाउंट्स में साइन-इन करने के लिए 2 स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा.
2 स्टेप ऑथेंटिकेशन जरूरी
गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर मार्क रिशर ने कहा कि "आज से हम यूजर्स को 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन के लिए कहेंगे, जिन्होंने अभी तक इसके लिए एनरोल कर लिया है. इस प्रक्रिया में आप जब भी अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करते है, तो आपके फ़ोन पर गूगल प्रांप्ट के जरिये यह कन्फर्म किया जायेगा यदि आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर रहे है".
ये भी पढ़ें- कमाई के लिए रहें तैयार! अरबपति करसनभाई पटेल की ये कंपनी लाएगी 5,000 करोड़ का IPO, सालों बाद कर रहे हैं धमाकेदार वापसी
यह सेफ और सिक्योर प्रोसेस है
उन्होंने आगे कहा कि "जल्दी ही हम बाकि यूजर्स को इस फीचर के लिए एनरोल करेंगे यदि यूजर्स ने अपने अकाउंट को इस उचित ढंग से कॉन्फ़िगर कर रखा हो(आप अपने अकाउंट के कॉन्फ़िगर को गूगल सिक्योरिटी चेकअप कर सकते है). पासवर्ड के बजाये अपने मोबाइल का इस्तेमाल लॉगिन करने के लिए करना, यूजर्स को सेफ और सिक्योर तरीका प्रदान करेगा"
तैयार किया गया है स्मार्ट लॉक ऐप
वर्ल्ड पासवर्ड डे के दिन गूगल चाहता है कि 2 स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए अधिक यूजर साइन अप करें, इस में यदि किसी के पास आपका यूजरनेम और पासवर्ड भी हो तो वो बगैर आपके डिवाइस के आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता. गूगल ने आगे ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि उसने एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए सिक्योरिटी key और iOS के लिए स्मार्ट लॉक ऐप तैयार किया, जिससे कि यूजर अपने स्मार्टफोन को ऑथेंटिकेशन के विकल्प के रूप में रख सके. गूगल पासवर्ड तकनीक वाले लॉगिन सिस्टम को अब बंद करने की तैयारी में है, क्यूंकि कई बार यूजर अपने सभी अकाउंट का पासवर्ड एक ही रखते है जो उनके ऑनलाइन प्रेजेंस और उनके प्राइवेट डेटा के प्राइवेसी को खतरे में डालता है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Google, Google program, Mobile Application
FIRST PUBLISHED : May 07, 2021, 13:08 IST