होम /न्यूज /तकनीक /रिवर राफ्टिंग के वक्त वीडियो कैप्चरिंग में काम आएगा GoPro , जानिए क्या है यह और कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल

रिवर राफ्टिंग के वक्त वीडियो कैप्चरिंग में काम आएगा GoPro , जानिए क्या है यह और कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल

gopro एक ऐसा फोटोग्राफी डिवाइस है जिसका इस्तेमाल किसी भी परिस्थिति में कर सकते हैं.

gopro एक ऐसा फोटोग्राफी डिवाइस है जिसका इस्तेमाल किसी भी परिस्थिति में कर सकते हैं.

इन दिनों मार्केट में नए नए प्रकार के कैमरा उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल हम ऐसे समय में फोटोग्राफी के लिए कर सकते है, जहां ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

GoPro एक ऐसा कैमरा है जो मुश्किल परिस्थितियों को सहने के लिए डिजाइन किया गया है.
GoPro में फ्रेम रेट है जिसके जरिए आप अपने वीडियो को अपनी मर्जी के स्पीड के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं.
इस कैमरे से अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग मोड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

नई दिल्ली. लोगों के बीच फोटोग्राफी का क्रेज सोशल मीडिया की वजह से बहुत अधिक बढ़ गया है. लोग अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक पर फोटो पोस्ट करना पसंद करते हैं. हालांकि, इस बदलते दौर में सोशल मीडिया कमाई का भी साधन बन गया है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी आईडी क्रिएट करते हैं और वहां अपनी फोटो पोस्ट कर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाते हैं. अब ऐसे में अगर आप नॉर्मल फोटो पोस्ट करते हो तो उसपर इतने लाइक्स नहीं मिलेंगे, लेकिन अगर आप पानी के अंदर की फोटो पोस्ट करते हैं तो फोटो पर लाइक्स की बारिश होती है.

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि कैमरे को पानी के अंदर ले जाने से ये खराब हो सकता है. तो ऐसे में क्या किया जाए. चिंता की कोई बात नहीं है अब मार्केट में ऐसे कैमरे उपलब्ध हैं, जिसका इस्तेमाल मुश्किल परिस्थिति में कर सकते हैं.  इन्हीं में से एक है GoPro. यह एक ऐसा कैमरा है, जिसे मुश्किल हालात में यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह काफी हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और तस्वीर ले सकता हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें फ्रेम रेट है जिसे आप एडजस्ट कर सकते हैं और अपने वीडियो को अपनी मर्जी के स्पीड के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: काम की बात: माइक्रोसॉफ्ट पर अपने ईमेल में सिग्नेचर कैसे जोड़ें, फॉले करें आसान से स्टेप्स

अन्य कैमरों से क्यों अलग है GoPro ?
GoPro एक ऐसा फोटोग्राफी गियर है जो विशेष रूप से आपके एक्शन को सही तरीके से कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि आप एक पल भी कैप्चर करने से चूक न सकें.

GoPro कैमरे को इस्तेमाल कैसे करते हैं?
सबसे पहले हमें इस कैमरे का बेसिक सेटअप करना होता है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बातें शामिल है जैसे कि बैटरी की स्थिति को जानना कि यह चार्ज है या नहीं.,कैमरे में दिए गए सारे बटन के फंक्शन को अच्छे से समझ लेना, एक अच्छी क्वालिटी का मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करना ताकि आपके वीडियो काफी बेहतर हो, आप अपने कैमरे को वाईफाई कनेक्शन की मदद से अपने स्मार्टफोन ऐप से भी जुड़ सकते हैं.

आप इस कैमरे से अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग मोड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें शामिल है टाइम लेप्स, स्लो मोशन, बर्स्ट स्टील फोटोग्राफी, कंटीन्यूअस शूटिंग मोड इत्यादि. आपको अपने वीडियो को और भी बेहतर तरीके से रिकॉर्ड करने के लिए मूवमेंट को क्रिएट करने, अच्छे एंगल से फोटो या वीडियो लेने और ज्यादा लंबा वीडियो शूट करने से बचना चाहिए.

Tags: Portable gadgets, Tech news hindi, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें