मोबाइल की अच्छी परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए हम ज़्यादा RAM वाला फोन खरीदते हैं. और यही वजह है कि बढ़ते डिमांड के चलते ज़्यादातर मोबाइल कंपनियां 6GB या 8GB रैम का फोन लॉन्च कर रही हैं. ज़्यादा RAM के मोबाइल फोन में हैंग या स्लो होने की परेशानी ना के बराबर रहती है और इससे फोन मक्खन की तरह काम करता है. वैसे तो कई बार फोन के स्लो होने ती वजह कुछ ऐप्लिकेशन भी होती हैं, जिसे uninstall करके फोन की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में जानें किस ऐप से आपका फोन Slow हो रहा है.
ज़रूरी काम के बीच फोन का स्लो होना आम बात है और इसके स्लो के साथ-साथ हैंग भी होने लगता है. स्लो फोन से परेशानी तो होती ही है साथ ही हमारा काम भी रुक जाता है. इससे पहले कई बार रिपोर्ट आ चुकी है कि Facebook, Instagram और Netflix जैसे ऐप्स फोन की बैटरी सबसे ज़्यादा खर्च करते हैं और रैम पर भारी पड़ते हैं, मगर सिर्फ इन्हें दोष देने से बेहतर है कि खुद ही चेक किया जाए कि हमारी फोन की कौन सी वह ऐप है, जो सबसे ज़्यादा RAM पर भारी पड़ रही है और फोन स्लो कर रही है.
इसके लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाएं. इसमें नीचे की ओर Storage/Memory का ऑप्शन दिया गया होगा, उसे सेलेक्ट करें. इसके अलावा पूरा प्रोसेस वीडियो में देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 02, 2019, 12:17 IST