फेसबुक हमारी लाइफ का ज़रूरी हिस्सा हो गया है. दुनिया भर में किसी से भी फेसबुक के ज़रिए हम जुड़ सकते हैं और उन्हें दोस्त बना सकते हैं. स्कूल-कॉलेज से निकलने के बाद हम सब दोस्तो से जल्दी-जल्दी नहीं मिल पाते हैं, मगर फेसबुक के ज़रिए जुड़े रहने पर हमें एक-दूसरे की लाइफ के बारे में पता होता है. घूमने जा रहे हों, किसी की शादी हो रही हो या बच्चे सबकी जानकारी हम फेसबुक पर पोस्ट होने से हमें पता रहती है.
ऐसे में कई बार तो ऐसा भी होता है कि हमें किसी दोस्त या स्कूल-कॉलेज के किसी क्रश के बारे में जानकारी चाहिए होती है कि उसकी प्रोफाइल में कौन-कौन ऐड है या फिर उसने किस-किस की फोटो लाइक की है.
हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कि कैसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं आपके दोस्त या क्रश ने फेसबुक पर किस-किस की फोटो लाइक की है. ये देखना बहुत आसान है, जिसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक ओपेन करना होगा. इसके बाद सर्च ऑप्शन में जाएं. अब यहां आपको क्या लिखना है इसके लिए वीडियो देखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 15, 2019, 11:29 IST