होम /न्यूज /तकनीक /गूगल पर कुछ सर्च करने से पहले बंद कर दें इंटरनेट और फिर देखें क्या होता है

गूगल पर कुछ सर्च करने से पहले बंद कर दें इंटरनेट और फिर देखें क्या होता है

गूगल पर हम बिना इंटरनेट के गेम भी खेल सकते हैं. इसके लिए क्या करना है हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखा जा सकता है.

    गूगल हमारा बहुत सारा काम आसान कर देता है. किसी चीज़ के बारे में कुछ जानना होता है तो फटाफट गूगल चला लेते हैं. हमें लगता है कि गूगल बिना इंटरनेट हमारे किसी काम का नहीं है, मगर ये सच नहीं है.  गूगल पर हम बिना इंटरनेट के गेम भी खेल सकते हैं. इसके लिए क्या करना है हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखा जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट ऑफ कर दें. इसके बाद जैसे ही आप गूगल पर कुछ सर्च करेंगे आपके सामने ‘mobile data is off’ लिखा हुआ आ जाएगा. इसी के बगल में आपको गेम का आइकन नज़र आएगा, इसपर टैप करें. (App डाउनलोड करने के लिए Play Store खोलते हैं तो जान लें ये ज़रूरी Setting) 

    जैसे ही आप इसपर टैप करेंगे, आपके सामने गेम ओपेन हो जाएगा. ये गेम खेलने में बहुत ही मज़ेदार और इंट्रेस्टिंग है. देखा जाए तो इसका इंटरफेस भी बहुत कलरफुल है. पहले इंटरनेट बंद होने पर भी गेम चल जाता था, मगर वह गेम black and white और इतना इंट्रेस्टिंग नहीं था.  (ये भी पढ़ें-WhatsApp सीक्रेट फीचर: इस तरह फोन गैलरी में नहीं दिखेगी कोई फोटोज़)

    -JioPhone में बिना टाइप किए भेजें किसी को भी Message, वीडियो में देखें पूरा तरीका
    -
    किसी भी वीडियो को Audio में बदल देगी WhatsApp की ये सीक्रेट ट्रिक, देखें कैसे
    -Jio की इस ऐप से फटाफट ट्रांसफर होंगी फोटोज़-वीडियोज़, JioPhone वाले भी करें इस्तेमाल
    -Jio सिम यूज़र्स को फायदा, मुफ्त में एक जगह सेव करें अपनी सारी पसंदीदा फिल्में, देखें वीडियो

    -WhatsApp खोले बिना भी दिनभर कर सकते हैं दोस्तों से Chatting, यहां देखें पूरा तरीका
    -जियो SIM यूज़र्स के लिए मुफ्त है ‘Hello Jio’ सर्विस, देखें कैसे करती है काम

    -WhatsApp पर मैसेज 'Forward' करने वालों के लिए है ये फीचर, वीडियो में देखें कैसे करेगा काम
    - बिना टाइप किए किसी को भी भेजें Message, वीडियो में देखें पूरी तरीका
    -WhatsApp पर टाइप नहीं, बोलकर भेजें किसी को भी Message, ये है तरीका


     

    Tags: Android Games, Google, Hacks Queen

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें