JioSaavn में अपने मूड के हिसाब से बनाएं Playlist, वीडियो में देखें पूरा प्रोसेस
देखें कैसे JioSaavn में अपने पसंदीदा गानों की Playlist बना सकते हैं आप...
Updated: January 9, 2019, 1:20 PM IST
Updated: January 9, 2019, 1:20 PM IST
बॉलीवुड क्लासिक से लेकर पार्टी रिमिक्स तक JioSaavn पर कई कैटगरी के गानें मौजूद हैं. ऐसे में अगर आपको पता चले कि JioSaavn अपने हिसाब से प्लेलिस्ट बनाई जा सकती है तो. जी हां JioSaavn पर यूज़र्स अपने मूड के मुताबिक गानों की Playlist बना सकते हैं. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे JioSaavn ऐप में किसी भी गानें को आप प्लेलिस्ट में ऐड कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप पार्टी के मूड में हैं तो आप Dance के नाम से एक Playlist बनाएं और उसमें लाउड म्युज़िक वाले गानें ऐड कर लें.
इससे अगली बार जब भी आप JioSaavn ओपेन करेंगे तो आपको अपने पसंदीदा गानें को ढूढ़ने की ज़रूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको बस जियो सावन ऐप ओपेन करना होगा, इसमें My Music दिखेगा, जिसपर टैप करके आपके सामने Playslist का ऑप्शन नज़र आएगा. इसके बाद आपने जो भी प्लेलिस्ट बना रखी है, वह सब आपके सामने ओपेन हो जाएगी.
Jio का ये म्युजिक ऐप ‘Jio Music’ के नाम से जाना जाता था. पिछले महीने दिसंबर में JioMusic और Saavn का मर्जर पूरा हुआ और अब ये JioSaavn के नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद है.
VIDEO: WHATSAPP पर करते हैं CHATTING तो जानें ये आसान TRICKVIDEO: नहीं जानते होंगे MX PLAYER की ये SECRET ट्रिक
इससे अगली बार जब भी आप JioSaavn ओपेन करेंगे तो आपको अपने पसंदीदा गानें को ढूढ़ने की ज़रूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको बस जियो सावन ऐप ओपेन करना होगा, इसमें My Music दिखेगा, जिसपर टैप करके आपके सामने Playslist का ऑप्शन नज़र आएगा. इसके बाद आपने जो भी प्लेलिस्ट बना रखी है, वह सब आपके सामने ओपेन हो जाएगी.
Jio का ये म्युजिक ऐप ‘Jio Music’ के नाम से जाना जाता था. पिछले महीने दिसंबर में JioMusic और Saavn का मर्जर पूरा हुआ और अब ये JioSaavn के नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद है.
VIDEO: WHATSAPP पर करते हैं CHATTING तो जानें ये आसान TRICKVIDEO: नहीं जानते होंगे MX PLAYER की ये SECRET ट्रिक
Loading...