हिस्सा बन गया है. दोस्तों से मिल पाएं या नहीं मगर वॉट्सऐप से दिनभर हम उनसे जुड़े रहते हैं. मगर कई बार बिज़ी होने के चलते हम मैसेज देख तो लेते हैं मगर इतना टाइम नहीं होता कि टाइप करके रिप्लाई कर पाएं. तो सोचिए ऐसे में बिना टाइप किए मैसेज भेजा जा सके तो कितना अच्छा हो जाए ना. जी हां दोस्तों ऐसा मुमकिन है, हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिना टाइप किए किसी को भी मैसेज भेजा जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले फोन के Google Assistant ओपेन करें. अब आपको Google Assistant से वॉट्सऐप मेसेज भेजने के लिए कमांड दें. गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा कि आप किसे मेसेज भेजना चाहते हैं, आपको उसका नाम बताना होगा.
जैसे ही आप कॉन्टैक्ट का नाम बताएंगे तो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर नाम आ जाएगा. Google Assistant आपसे पूछेगा कि आप क्या मेसेज भेजना चाहते हैं. आप जो मेसेज भेजना चाहें, उसे बोलें. जैसे ही आप बोलेंगे तो वह मेसेज टाइप हो जाएगा. गूगल असिस्टेंट अब आपसे पूछेगा कि आप इस मेसेज को ही भेजना चाहते हैं या उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं. बाकी पूरा प्रोसेस वीडियो में देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 03, 2019, 11:25 IST