होम /न्यूज /तकनीक /किसी भी वीडियो को Audio में बदल देगी WhatsApp की ये सीक्रेट ट्रिक, देखें कैसे

किसी भी वीडियो को Audio में बदल देगी WhatsApp की ये सीक्रेट ट्रिक, देखें कैसे

वॉट्सऐप पर किसी भी वीडियो को ऑडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है.

    Whatsapp लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. नया फोन खरीदते ही जो ऐप सबसे पहले इंस्टॉल होती है, वह WhatsApp है. दुनिया में करीब डेढ़ अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp हमेशा अपने यूज़र की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है, मगर अब भी कई यूज़र्स ऐसे होंगे जिन्हें WhatsApp के सारे फीचर्स के बारे में नहीं पता होगा. WhatsApp पर हम सब ने कभी ना कभी तो स्टेटस में स्टोरी लगाई ही होगी, मगर आपको शायद ही पता होगा कि वॉट्सऐप पर किसी भी वीडियो को ऑडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है. जी हां हैक्स क्वीन की इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे आप वीडियो फाइस को वॉट्सऐप में ही ऑडियो में कनवर्ट कर सकते हैं. (ये भी पढ़ें- WhatsApp पर सिर्फ चैटिंग ही नहीं, फोटो भी करें Edit, वीडियो में देखें पूरा प्रोसेस)

    इसके लिए सबसे पहले WhatsApp के स्टेटस सेक्शन में जाएं. अब को स्टोरी लगाने वाले प्लस साइन पर टैप करें और फोन में मौजूद कोई भी वीडियो सेलेक्ट कर लें जिसे आप ऑडियो में बदलना चाहते हैं. जैसे ही वीडियो आपके सामने वॉट्सऐप में खुल जाए, आप जिए गए Pencil टूल पर जाएं. यहां कोई भी कलर सेलेक्ट करें और दो उंगलियों से वीडियो पर टैप करें. अब आपकी वीडियो ऑडियो में बदल जाएगी. इसे आसानी से समझने के लिए वीडियो में पूरा प्रोसेस देखें.

    WhatsApp के किसी Group में ऐड हैं आप, तो आपके लिए है ये सीक्रेट फीचर, देखें वीडियो
    WhatsApp खोले बिना भी दिनभर कर सकते हैं दोस्तों से Chatting, यहां देखें पूरा तरीका
    WhatsApp की हर Video Call को Record करना है आसान, वीडियो में देखें पूरा तरीका
    WhatsApp पर जिससे चाहें, उससे छुपाएं अपनी फोटोज़-वीडियोज़, यहां देखें पूरा तरीका
    WhatsApp पर टाइप नहीं, बोलकर भेजें किसी को भी Message, ये है तरीका

    WhatsApp पर बिना Delete किए छुपाएं अपनी हर Private Chat, ये है तरीका
    WhatsApp पर बिना ऑनलाइन आए पढ़ें किसी का भी मैसेज, नहीं बदलेगा ‘Last Seen’
    WhatsApp पर आए Audio message को Call की तरह सुन सकते है आप, देखें तरीका

    Tags: Hacks Queen, Tech news, Tech news hindi, Whatsapp, Whatsapp groups, WhatsApp Help

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें