वॉट्सऐप पर हमें एक दिन में ना जानें कितने मैसेज आ जाते हैं. मगर हर मैसेज को पढ़ा जा सके और उसी समय रिप्लाई किया जाए, ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी किसी काम में भी होने की वजह से हम सोचते हैं कि बाद में रिप्लाई कर देंगे. मगर ऐसे में कई बार तो हम मैसेज का रिप्लाई करना ही भूल जाते हैं.
के ऐसे फीचर के बारे में जिससे आपको याद आ जाएगा कि आपने किस मैसेज का रिप्लाई नहीं किया है. WhatsApp पर ‘mark as unread’ नाम का एक फीचर दिया गया है, जिससे यूज़र किसी भी मैसेज को unread यानी कि ‘बिना पढ़ा हुआ’ की लिस्ट में रख सकते हैं. इस फीचर को सालों पहले पेश किया गया था, मगर ऐसे बहुत ही कम यूज़र्स होंगे जिन्हें इस फीचर का पता हो या जिसने इस फीचर का इस्तेमाल किया होगा.
इस फीचर में चैट सिर्फ रिसीवर की ओर अनरेड मार्क नजर आएगी. जो इस मैसेज को भेज रहा है उसकी तरफ कोई बदलाव नजर नहीं आएगा. अगर रिसीवर किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए संभालकर रखना चाहता है तो ये फीचर बहुत काम आएगा.
उदाहरण के तौर पर अगर किसी चैट को अभी पढ़ लिया है, मगर रिप्लाई नहीं कर पाए हैं तो उसे mark as unread किया जा सकता है. इससे चैट के सामने ग्रीन(हरा) कलर की डॉट दिखाई देती है, जिससे यूज़र जब भी वॉट्सऐप खोलेगा, उसे पता चल जाएगा कि उसने किस मैसेज का रिप्लाई नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 21, 2019, 10:32 IST