होम /न्यूज /तकनीक /443 रुपये मिल रहा है LED लैंप, पूरी तरह है वाटरप्रूफ, पूरे आंगन को कर देगा रोशन

443 रुपये मिल रहा है LED लैंप, पूरी तरह है वाटरप्रूफ, पूरे आंगन को कर देगा रोशन

 हार्डडॉल LED वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप

हार्डडॉल LED वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप

बिजली का बिल इन दिनों सभी के लिए एक बड़ी समस्या है. हालांकि, सोलर लाइट लगाकर इसे कम किया जा सकता है. हार्डडॉल LED वाटरप ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गर्मियों में बिजली का बिल बढ़ जाता है.
अब आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
इस लैंप को घर में कहीं भी लगाया जा सकता है.

LED bulb : गर्मी का मौसम आ रहा है. गर्मी आते ही बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है. बिजली का बिल ज्यादा आने से लोगों को काफी समस्या होता है. लोग बिजली का बिल कम करने के लिए हर तरह का जतन करते हैं, फिर भी उनको इस समस्या निजात नहीं मिलती है. हालांकि, अब हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप अपने घर में लगाकर इस समस्या से कुछ हद तक निपट सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं, हार्डडॉल LED वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप की. इस लैंप की मदद से आप बिजली के बिल में कुछ कटौती कर सकते हैं.

बता दें कि गर्मियों में लोग बड़ी तादाद में एसी, कूलर और पंखे जैसे कई डिवाइसों को इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है. ऐसे में आप हार्डडॉल LED वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप का इस्तेमाल करके बिजली के बिल में कुछ कमी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  मटर पनीर हो या बटर चिकन, 120 से ज़्यादा डिशेज़ बना देगा ये कूकिंग Robot, इतनी है कीमत

इसे आप अपने घर की छत, गार्डन, बालकनी समेत कई जगहों पर बिना बिजली के इस्तेमाल कर सकते हैं. इस हार्डडॉल एलईडी वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप की कीमत मात्र 443 रुपए है. LED वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप वाटरप्रूफ और प्लास्टिक से बनी होती है. इसलिए, यह लंबे समय तक चलती है और इस पर पानी का असर भी नहीं होता है. इसकी सबसे खास बात यह कि इसे आसानी से घर के किसी भी कौने में आसानी से लगाया जा सकता है.

 18 घंटे तक देगी रोशनी
इसे ज्यादा देर तक चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है. यह केवल 6 घंटे की चार्जिंग के बाद 18 घंटे तक आराम से जल सकती है. अगर आप बिजली बढ़ते बिजली के बिल की समस्या से परेशान हैं, तो यह लैंप अपकी इस समस्या को खत्म कर सकती है और बिजली के बिल कीमतों में कटौती कर सकती है.

Tags: Electricity bill, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें