बिजनी बिल जिंदगीभर के लिए फ्री होने का दावा कितना सच है?
Electricity Bill : पूरे घर में सारे उपकरण इस्तेमाल करते हुए भी बिजली का बिल ज़ीरो आए, भला ऐसा कैसे संभव है? परंतु आपने इन दिनों ट्रेंड होती ऐसी खबरें जरूर देखी होंगी, जिसमें केवल 443 रुपये की कीमत का एक डिवाइस लगाकर बिल ज़ीरो करने की बात कही गई है. यदि 443 रुपये का एक डिवाइस लगाने से बिजली का बिल न आए तो इससे बड़ी क्रांति दूसरी कोई हो नहीं सकती. उस कथित डिवाइस को बनाने वाले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह अविष्कार तो फिर आग और बल्ब के अविष्कार से भी बड़ा हुआ!
दरअसल उन खबरों का कोई आधार नहीं है. यदि आप भी उस खबर को पढ़कर भ्रमित हो चुके हैं और बिजली का बिल जीरो करने के सपने देख रहे हैं तो यह खबर आपको बिलकुल नहीं पढ़नी चाहिए. क्योंकि इसे पढ़कर आपका सपना तो चूर होगा ही, साथ ही आपका भ्रम भी दूर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- गीज़र के साथ एक और चीज लगाना बेहद जरूरी, नहीं लगाई तो दम घुटकर मरने का खतरा
कहां-कहां कर सकते हैं रोशनी!
बताया गया है कि बाजार में एक ऐसी सोलर लाइट आई है, जिसे लगाकर सर्दियों में बिजली का बिल बिलकुल ज़ीरो किया जा सकता है. इस सोलर लाइट से अपने घर के कई एरिया में बिजली जलाई जा सकती है, जैसे कि घर की छत, गार्डन, बालकनी एवं ‘और भी कई जगहें’. इस सोलर लाइट का नाम हार्डोल एलईडी वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप (Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp) बताया गया है. इसे अमेज़न से खरीदा जा सकता है. कीमत 443 रुपये है.
इसके साथ ही बताया गया है कि यह लाइट अंधेरा होने पर अपने आप जलने लगती है और सूर्य की रोशनी मिलते ही बंद हो जाती है. यह वाटरप्रूफ है, क्योंकि इसे प्लास्टिक से बनाया गया है. इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं और यह 18 घंटे तक रोशनी दे सकती है.
तो चलिए करते हैं दूध का दूध, पानी का पानी
Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp को जब आप अमेजन पर सर्च करेंगे तो 2 लाइट का पैक 835 रुपये में लिस्ट किया गया है. एक बल्ब 417.5 रुपये का पड़ेगा. इस प्रोडक्ट की लिस्टिंग में साफ-साफ कहा गया है कि यह सोलर लाइट है. दिन में सूरज की रोशनी में इसे चार्ज करना होगा और रात को आप इसे लाइट के लिए यूज कर सकते हैं.
यह बल्ब 0.3 वाट का है, तो आप समझ सकते हैं इसकी रोशनी कितनी कम होगी. आपके घर में लगा LED बल्ब कम से कम 7 वाट का होता है. ठीक-ठाक रोशनी के लिए 10 वाट का बल्ब लगाना पड़ता है. जब 10 वाट के बल्ब की रोशनी भी कम पड़ती है तो 0.3 वाट (1 वाट से भी कम) लाइट में क्या दिखेगा? हां डेकोरेशन के लिए बढ़िया है.
बिजली का बिल ज़ीरो होगा क्या?
2 कमरों के एक घर में आम तौर पर 10 वाट के 3-4 बल्ब, 2 पंखे, और एक फ्रिज तो होता ही है. सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए गीजर या फिर इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल होता है. आम तौर पर रॉड 1000 वाट की होती है और गीजर भी 1000 वाट से शुरू होते हैं. 10-10 वाट के 4 बल्ब भी बिजली की खपत करते ही हैं. 5 स्टार रेटिंग वाला सिंगल डोर फ्रिज 24 घंटों में कम से कम 1 यूनिट बिजली फूंकता ही है.
बिजली की खपत की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट कहते हैं कि 1000 वाट का कोई भी डिवाइस अगर 1 घंटे तक चलता है तो वह 1 यूनिट बिजली की खपत करता है. डिवाइस की कंडीशन के हिसाब से यह कुछ कम या कुछ ज्यादा भी हो सकता है. ऐसे में 0.3 वॉट का एक छोटा-सा बल्ब सोलर लाइट से चलाकर बिजली का बिल ज़ीरो हो जाएगा, ऐसा कोई सोच भी कैसे सकता है. तो साबित होता है कि वह खबर पूरी तरह निराधार है.
सोलर पैनल लगाएं तो फ्री होगी बिजली!
इसी खबर में कहा गया है कि बड़ा सोलर पैनल लगवा लेने पर घर के बड़े उपकरण भी फ्री में चलाए जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर AC, फ्रिज, कूलर, टेलीविजन, मोटर और पंखे को फ्री में चलाने की बात कही गयी है. ऐसा करने पर 1 भी रुपया बिजली का बिल नहीं आएगा.
यह कहना जितना आसान है, असल में है उतना ही मुश्किल. AC, फ्रिज, कूलर जैसे उपकरणों को सोलर लाइट पर चलाने के लिए कम से 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना होगा. यदि प्राइवेट कंपनी से लगवाया जाए तो एक बार में कम से कम 5 लाख का खर्च होगा. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.solarrooftop.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. यदि आपको खर्च ज्यादा लगता है और आप बार में भुगतान नहीं कर सकते तो अलग-अलग फाइनेंशियल संस्थान लोन देते हैं, जिन्हें आसान किश्तों में चुकाना होता है.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि 0.3 वाट का 417 रुपये 50 पैसे वाला बल्ब आपके बिजली के बिल को 10 रुपये तक भी घटा नहीं सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cost of electricity, Electricity, Electricity bill, Electricity Bills, Electricity prices, Free electricity, Tech news, Tech News in hindi