कितनी बिजली खपाती है मच्छर भगाने वाली ऑलआउट
Electricity Bill : सर्दी के मुकाबले गर्मी में मच्छर ज़्यादा परेशान करते हैं, और इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. सबसे आम और सरल उपाय है घरों में इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस (Electric Mosquito Repellent Devices) का इस्तेमाल. इसी के चलते ऑलआउट (Allout) या गुडनाइट (Good Night) जैसी मच्छर भगाने वाले लिक्विड और मशीनों की जमकर बिक्री होती है. ये मशीनें बिजली से चलती हैं. इसलिए, यह बिजली खर्च करती हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि यह मशीनें कितनी बिजली खा जाती हैं? पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि 99 फीसदी लोगों ने इस बारे में कभी नहीं सोचा होगा. अगर आपने भी यह नहीं सोचा है, तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस बारे में बता देते हैं.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मच्छरों से बचने के लिए आप जिस मशीन का इस्तेमाल करते हैं, वे कितनी बिजली खर्च करती हैं. आमतौर पर इस मशीन द्वारा खर्च की जाने वाली बिजली इस बात पर निर्भर करती है कि आप इसे किस तरह और कितनी देर यूज करते हैं.
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर मच्छर भगाने वाली मशीनें इस बात को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं कि वे कम से कम बिजली की खपत करें. आमतौर पर मच्छर मारने वाली मशीन 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती है. यानी यह उतनी ही बिजली की खपत करती हैं, जितना एक नाइट बल्ब करता है. हालांकि, LED के आने के बाद अब नाइट बल्ब पहले के मुकाबले कम वॉट के आते हैं.
क्या फर्क पड़ता है?
अगर बात करें महीने भर की, तो मच्छर मारने वाली मशीन बहुत कम लाइट खर्च करती है. इससे आपके बिजली के बिल पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. यह मशीन करीब 10 घंटे तक लगातार इस्तेमाल करने लगभग आधी यूनिट बिजली की खपत करती है. इसे यदि महीने के हिसाब से देखें तो लगभग 10 यूनिट बिजली होगी. 4 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर हो तो लगभग 40 रुपये आपको केवल इस मशीन के लिए खर्च करने होंगे.
हीटर की तरह काम करती है मशीन
बता दें कि यह मशीन एक हीटर की तरह काम करती है. इसमें जो मॉस्किटो रेपेलेंट लिक्विड होता है, उसकी महक के लिए उसमें एक एक रॉड लगी होती है. यह रॉड मशीन और लिक्विड के बीच कनेक्शन बनाने का काम करती है. लाइट के जरिए जब मशीन की रॉड गर्म हो जाती है, तो वह मशीन की रिफिल में मौजूद लिक्वविड को पूरे कमरे में फैला देती है. इस मशीन से मच्छर आसानी से भाग जाते हैं और आराम से रातभर चैन से सोते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?
PHOTO: शहर के ऊपर चलेगी ट्राॅली कार; काशी में दुनिया का तीसरा ऐसा रोप-वे,PM MODI ने रखी नींव, देखें फर्स्ट लुक
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा