होम /न्यूज /तकनीक /घर में लगे टीवी-फ्रिज कितनी बिजली करते हैं खर्च, आसानी से लगाएं हिसाब, 5 तरीकों से कम होगा बिल

घर में लगे टीवी-फ्रिज कितनी बिजली करते हैं खर्च, आसानी से लगाएं हिसाब, 5 तरीकों से कम होगा बिल

घर में लगे टीवी-फ्रिज कितनी बिजली करते हैं खर्च

घर में लगे टीवी-फ्रिज कितनी बिजली करते हैं खर्च

अगर आपका बिजली का बिल ज्यादा आता है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपके घर का कौन-सा एप्लायंस कितनी बिजली खर्च कर रहा है, ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गर्मियों में एसी, कूलर और पंखे जैसे डिवाइस का इस्तेमाल बढ़ जाता है.
गर्मी के सीजन में आपका बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है.
आपको पता नहीं होता है कि कौन सा एप्लायंस कितनी बिजली खर्च करता है.

नई दिल्ली. गर्मियों के मौसम में लोग गर्मी से खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर में टीवी, फ्रिज, कूलर और एसी जैसे एप्लायंस का इस्तेमाल करते हैं. इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है. यह एप्लायंस कितनी यूनिट बिजली की खपत करते हैं, इसे पता करना आपके लिए मुश्किल होता है. यह एप्लायांस कितनी बिजली खर्च करते हैं इसके अंदाजा आपको तब होता है, जब महीने के अंत में आपका बिजली का बिल आता है. हालांकि, बिल में भी यह जानकारी नहीं मिलती है कि किस एप्लायंस ने कितनी बिजली खर्च की.

अगर आप ज्यादा बिजली के बिल से परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि आपके घर का कौन-सा एप्लायंस कितनी बिजली की खपत कर रहा है, तो अब आप घर बैठे-बैठे इसका हिसाब-किताब लगा सकते हैं. चलिए, अब आपको बताते हैं कि आप कैसे यह पता कर सकते हैं कि आपके घर के ऐसी, कूलर और फ्रिज कितनी बिजली खर्च करते हैं और आप कैसे बिजली का बिल कम कर सकते हैं?

इतनी खर्च होगी बिजली
यह एप्लायंस कितनी बिजली खर्च करते हैं. यह जानने के लिए सबसे पहले आपको
यह जानना होगा कि 1 यूनिट का मतलब क्या होता है? 1 यूनिट यानी 1 किलोवॉट प्रति घंटा यानी अगर आप 1000 वॉट का कोई भी डिवाइस 1 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो उससे 1 यूनिट बिजली खर्च होती है. ऐसे आपके घर में 60 वाट के 4 पंखे लगे हों और 12 घंटे चलें, तो वह 2880 वाट बिजली की खपत करेंगे.

यह भी पढ़ें- बिजली की ज्यादा खपत कर रहा है इन्वर्टर, 4 तरीकों से मैनेज करें बैटरी, इलेक्ट्रिसिटी बिल होगा कम

वहीं, अगर आप 1600 वॉट का 1 एसी 5 घंटे यूज करते हैं, तो उससे 8000 वॉट बिजली खर्च होगी. वहीं, 200 वॉट का फ्रिज 8 घंटे चलने पर 1600 वॉट की बिजली खर्च करेगा. इतनी ही नहीं अगर आप 750 वॉट का आयरन आधे घंटे इस्तेमाल करते हैं, तो महज 375 यूनिट बिजली खर्च करेगा.

कितना आएगा बिजली का बिल?
मान लीजिए एक दिन में आपके घर में लगे सभी सभी डिवाइस 15000 वाट बिजली खर्च करते हैं, तो आप इसे 1000 से डिवाइड कर दें. इससे आपको रिजल्ट 15 मिलेगा. यानी कि एक दिन में आपके घर में 15 यूनिट बिजली का खर्च होता है. वहीं पूरे महीने के बिल का हिसाब लगाने के लिए प्राप्त रिजल्ट को 30 से गुणा कर दें. मान लीजिए हम 15 को 30 से गुणा करदें, तो महीने में कुल 450 यूनिट खर्च होंगे.

कैसे करें बिजली की बचत?
अगर आप बिजली का बिल कम करना चाहते हैं, तो उन बिजली से चलने वाले उन प्रोडक्ट्स को बंद कर दें, जो इस्तेमाल में नहीं आते है. घर में अगर ज्यादा पावर के कई एप्लायंस लगे हों, तो सबको एक साथ इस्तेमाल न करें. बल्ब के स्थान पर एलईडी या सीएफएल का उपयोग करें. एसी का तापमान 24 डिग्री के आसपास रखें. एसी और मोटर की समय-समय पर सर्विस करवाएं.

Tags: Air Conditioner, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें