होम /न्यूज /तकनीक /फ्रिज के आसपास कितना होना चाहिए स्पेस? जगह न छोड़ें तो क्या होगा? लिखवा लीजिए नहीं जानते 98% लोग

फ्रिज के आसपास कितना होना चाहिए स्पेस? जगह न छोड़ें तो क्या होगा? लिखवा लीजिए नहीं जानते 98% लोग

Fridge  के आस-पास रखें स्पेस

Fridge के आस-पास रखें स्पेस

फ्रिज को असमान सतह पर रखने से वह खराब हो सकती है. साथ ही फ्रिज को दीवार से एक तय दूरी पर ही लगाना चाहिए. अगर आप ऐसा नही ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फ्रिज का इस्तेमाल आज लगभग हर घर में होता है.
इसे ऐसी जगह पर फिट करना चाहिए जहां सतह समान हो.
इसके अलावा उसके आस-पास स्पेस होना भी जरूरी है.

नई दिल्ली. फ्रिज का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है. खासतौर पर शहरों में आप इसे आसानी से घर की रसोई में देखा जा सकता है. लगभग सभी लोगों ने फ्रिज देखा होगा. कुछ लोग इसे किचन में रखते हैं, तो कुछ इसे किसी रूम या हॉल में रखते हैं. आमतौर पर लोग फ्रिज को अपने घर में अपनी जगह के हिसाब फिट करते हैं. आपने गौर किया होगा कि ज्यादातर लोग स्पेस बचाने के लिए इसे ऐसी जगह पर फिट करते हैं, जहां स्पेस की कमी होती है या फिर वे जगह फ्रिज रखने के लिए सही नहीं होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज को सही जगह न रखने पर वह खराब हो सकती है. साथ ही फ्रिज को दीवार से एक तय दूरी पर ही लगाना चाहिए.

अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि फ्रिज के आस-पास कितनी स्पेस होनी चाहिए, तो चलिए अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें- दीवार से कितनी दूरी पर होना चाहिए आपका फ्रिज? सालों से सबके घरों में, लेकिन 99% लोगों को नहीं मालूम

अपने फ्री-स्टैंडिंग ‘साइड-बाय-साइड’ रेफ्रिजरेटर के लिए आपको यूनिट के चारों ओर और कम से कम 50 मिमी की जगह खाली छोड़नी चाहिए और वहीं टॉप पर कम से कम 25 मिमी की जगह छोड़नी चाहिए. अगर आप इतना स्पेस नहीं रखते हैं, तो फ्रिज का कंप्रेसर ‘शोर’ करने लगेगा. इसके अलावा इसकी कूलिंग भी खराब हो सकती है.

फ्रिज को कहां करें फिट
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज खराब न हो और उसकी कूलिंग पर कोई प्रभाव न पड़े तो, उसे ऐसी जगह पर इंस्टॉल करें, जहां फ्रिज के आस-पास ठीक ठीक स्पेस हो. इसके अलावा उसे ऐसी जगह पर न रखें जहां सूरज की रोशनी सीधी आती हो. दरअसल, सनलाइट से फ्रिज का कलर खराब हो सकता है.

ज्यादा ह्यूमिडिटी और अधिक टेम्प्रेचर वाली जगह पर न रखें
फ्रिज को ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए, जहां तापमान बहुत अधिक हो. अगर तापमान बहुत अधिक होगा तो रेफ्रिजरेटर ठीक से ठंडा नहीं होगा. वहीं, अगर ज्यादा ह्यूमिडिटी के फ्रिज ओस (Dew) भी बन सकती है. दोनों ही स्थिति में इसकी परफोर्मेंस पर प्रभाव पड़ेगा और यह खराब हो सकती है.

असमान सतह पर न रखे फ्रिज
फ्रिज को हमेशा समतल जगह पर रखना चाहिए. इसे असमान सतह पर रखने से इसके दरवाजे असमान रूप से खुल सकते हैं, और इसके परिणामस्वरूप रेफ्रिजरेटर ‘शोर’ करने लग सकती है.

ऐसे स्थान पर जहां पानी के पाइप से जुड़ना मुश्किल है
इसके अलावा अपने रेफ्रिजरेटर को ऐसी जगह पर न लगाएं, जहां पानी के पाइप को कनेक्ट करना मुश्किल हो. अगर आप फ्रिज को ऐसी जगह फिट करते हैं, जहां जहां पानी के पाइप से जुड़ना मुश्किल हो, तो ऐसे जगह पर उसका यूनिट ठीक से काम नहीं करेगा.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें