गूगल मैप्स में स्पीड लिमिट वॉर्निंग नाम का धांसू फीचर है.
नई दिल्ली. तकनीक के इस जमाने में अब कहीं जाने के लिए किसी से लोकेशन का पता नहीं पूछना होता है. पॉकेट में रखे मोबाइल को निकालिए और झट से गूगल मैप्स में लोकेशन सेट करके बिना किसी की मदद से मनचाहे स्थान पर पहुंचा जा सकता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि Google Maps सिर्फ इसी काम नहीं आता है, बल्कि इसकी मदद से दुर्घटना और ट्रैफिक चालान से भी बचा जा सकता है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स पर जाकर एक टूल एक्टिव करना होगा. गूगल के इस जबरदस्त टूल को स्पीड लिमिट वॉर्निंग (Speed Limit Warning) कहते हैं.
इसकी मदद से न केवल स्पीड लिमिट का अलर्ट मिलता है, बल्कि दुर्घटना से भी बचा जा सकता है. यह किस तरह किया जाता है और कैसे यह टूल काम करता है इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फेसबुक पोस्ट को एडिट, डिलीट और रिस्टोर कैसे करें, जानिए आसान तरीका
स्पीड लिमिट टूल करें एक्टिव
– गूगल मैप्स के इस धांसू टूल को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले Google Maps ऐप इंस्टॉल करें.
– ऐप ओपन करने के बाद राइट साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करिए.
– यहां आपको सेटिंग में Navigation सेटिंग पर जाना होगा.
– अब आप स्पीड लिमिट सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए.
– स्क्रॉल करके स्क्रीन में सबसे नीचे जाएं और ड्राइविंग ऑप्शन चुने.
– यहां स्पीड लिमिट एंड स्पीडोमीटर ऑप्शन को टैप करके ऑन कर लीजिए.
– ऐसा करने के बाद ही आपके स्मार्टफोन में गूगल मैप्स का ये टूल एक्टिव हो जाएगा और स्पीड लिमिट को लेकर हर जानकारी मिलती रहेगी.
गूगल के टूल के फायदे
सड़क पर अक्सर स्पीडोमीटर लगा होता है. जैसे ही आप तय सीमा से आगे निकलेंगे मोबाइल तुरंत आपको अलर्ट कर देगा. ऐसा होते ही आप अपनी स्पीड कम कर लेंगे और भारी भरकम खर्चे से बच जाएंगे. इसके अलावा स्पीड कम होगी तो दुर्घटना से भी बचा जा सकता है.
.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi